सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:लालारुख़.djvu/११७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

मौत के पंजे में जिन्दगी की कराह पुस्तक में लेखक के क्रोध को धधकती घाला है। सर्वथा मौलिक, क्रान्तिकारी और नवीन विचार धारा। पुस्तक में कुल सत्रह अध्याय हैं- १-या तो मनुष्य मनुष्य को खाय या भूखा मर -‘देश खुनी देवता। ३-राष्ट्रीयता' मनुष्य के खून के गारे से खड़ी की गई इमारत ! ४-स्वाधीनता' गुलामी की आवाज ! ५~~'धर्म' योची का कुत्ता। ६- 'ईश्वरर घिसा पैसा। ६-देवता ईश्वर के भाई-भतीजे। 'श्रद्धा' अन्धी बुढ़िया । (~-'दार्शनिक अल के आशिक मजनू। १०-'विज्ञान' मनुष्य का मुक्किंदात्ता या मृत्युदूत । ११-~-'स्त्री' जिन्दा दौलत । २२-'गणराज्य जनता का खून चूसने वाला खटमल । १३- साहित्य दिमागी दुराचार । १४-'मनुष्य' गान्धी का अपूजित देवता। १५---'सत्य' जनतन्त्र की सीधी राह । १६--- "अहिंसा सत्य की राह दिखाने वाली पथदर्शिका । १७- युद्ध का देवता मर गया। पुस्तक मिलने का पता--- चतुरसेह गृह, सी० २२।११ कबीरचौरा, बनरास ।