पृष्ठ:वयं रक्षामः.djvu/१०२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

28. आनर्त वैवस्वत मनु के इस पुत्र शर्याति थे। इन्होंने गुजरात प्रान्त में खम्भात की खाड़ी के पास अपना आनर्त राज्य स्थापित किया था । शर्याति बड़े भारी सम्राट् हुए । पीछे इनका ऐन्द्राभिषेक हुआ । शर्याति के पुत्र का नाम आनर्त था , उसी के नाम पर इस राज्य का नाम भी आनर्त रखा गया था । शर्याति की एक पुत्री सुकन्या नाम की थी , जिसे भूगुपुत्र च्यवन ऋषि को ब्याहा गया था । भृगु ऋषि अति प्रतिष्ठित , देव - असुर - पूजित थे। उनके तीनों पुत्र शुक्र , अत्रि और च्यवन विख्यात पुरोहित याजक हुए। शुक्र और अत्रि असुर -याजक थे, शुक्र हिरण्यकशिपु और बलि के पुरोहित थे, जिनके पुत्र सुन्द और मकरन्द को दैत्यपति हिरण्यकशिपु ने अपने पुत्र प्रह्लाद का शिक्षक नियत किया था । शुक्र वृषपर्वा दानव के भी पुरोहित थे। शुक्र और वृषपर्वा दोनों की कन्याएं देवयानी और शर्मिष्ठा यताति को ब्याही थीं । शर्याति ने च्यवन को अपनी पुत्री सुकन्या ब्याह दी , उन्हें अपना पुरोहित भी बना लिया । च्यवन आनर्त राज्य के दामाद और गुरु बनकर राजसी ठाठ से रहने लगे । शर्याति की गणना वेदर्षियों में थी । च्यवन और सुकन्या की सन्तानों ही में दधीचि , और्व, ऋचीक , जमदग्नि और परशराम उत्पन्न हए । कुछ काल बाद पुण्यजन राक्षसों के राजा मधु ने इस राज्य पर अधिकार कर लिया। मधु यादवों की शाखा में कुन्तराज्य का स्वामी था । मधुपुरी उसी ने बसाई , पीछे जिसका नाम मथुरा प्रसिद्ध हुआ । मधु साहस करके लंका से रावण के रंगमहल में से रावण के नाना सुमाली के बड़े भाई माल्यवान् की पुत्री कुम्भीनसी को चरा लाया था । पीछे रावण के क्रोध से बचने के लिए उसने राक्षस - धर्म स्वीकार कर लिया था । फिर मधु ने हैहयों से भी वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित किए । अन्त में यह राज्य हैहयों के राज्यों में मिल गया । भार्गव लोग भी शाति की भांति हैहयों के पुरोहित बने रहे । हैहयों ने उन्हें खूब सम्मानित किया तथा धन भी खूब दिया । पीछे हैहयों को निरन्तर की चढ़ाइयों और युद्ध के कारण धन की बड़ी आवश्यकता पड़ी । उन्होंने प्रजा से धन मांगा । इसी भांति भार्गवों से भी मांगा । परन्तु भार्गवों ने धन देने से इन्कार कर दिया । प्रथम तो उन्होंने आनर्त के राज्य पर अपने दायाद होने का अधिकार प्रदर्शित किया , पुरोहित और गुरुपद का भी अधिकार मांगा । बहुत हठ करने पर कहा - “ धन हमारे पास नहीं है। ” इस प्रश्न पर भार्गवों और हैहयों में झगड़ा हो गया , भार्गवों ने अपना धन भूमि में छिपा दिया । हैहयों ने उनके घर खोद डाले । फिर उन्हें लूट लिया । घरों को खोदने से बहुत धन मिला । इस पर क्रुद्ध होकर उन्होंने भार्गवों को मार डाला। उनकी स्त्रियों के गर्भ फाड़ डाले । उनमें केवल एक और्व बचकर निकल भागे और सुमेरु- भूमि में काव्यशुक्र के आश्रय में रहने लगे । पीछे और्व ही के नाम पर सुमेरु - भूमि का नाम अरब पड़ा । उनके साथ ही उनकी सगर्भा पत्नी भी थी । कालान्तर में उसने पुत्र प्रसव किया ,