यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
उत्तर पांचाल -नरेश के सम्बन्धी थे, उनकी पुत्री इन्द्रसेना पांचाल -नरेश के पुत्र मुद्ल को ब्याही थी , जो वेदर्षि थे। मुद्ल के पुत्र वध्यश्व के पुत्र और पुत्री दिवोदास और अहल्या थे। अहल्या का ब्याह शरद्वन्त गौतम से हुआ था । इक्ष्वाकु के बाद तीसरी पीढ़ी ही में विदेह का सूर्यवंश स्थापित हो चुका था जिसकी तीन गद्दियां थीं - एक मैथिल , दूसरी संकाश्य , तीसरी ऋतुजित् । । ___ मनु के नौ कुल मानव कहाते थे। परन्तु इक्ष्वाकु की सबकी सब शाखाओं के कुल सूर्यवंशी कहाते थे। उनका नाम सूर्यमण्डल था ।