और निस्त्रार्थ जाति-सेवा का प्रताप था, जो उसने की थी। स्वनाति-सेवक के मान और प्रतिष्ठा का परिणाम वे बलिदान होते हैं, जो वह अपनी जाति के लिए करता है। पण्डों और प्राग्वालों ने बालाजी का प्रतापवान् रूप देखा और स्वर सुना, तो उनका क्रोध शान्त हो गया। जिस प्रकार सूर्य के निकलने से कुहरा फट जाता है, उसी प्रकार बालाजी के आने से विरोधियों की सेना तितर-बितर हो गयी। बहुत-से मनुष्य―जो उपद्रव के उद्देश्य से आये थे―श्रद्धापूर्वक बालाजी के चरणों में मस्तक झुकाकर उनके अनुयायियों के वर्ग में सम्मिलित हो गये। बदलू शास्त्री ने बहुत चाहा कि वह पण्डों के पक्षपात और मूर्खता को उत्तेजित करें, किन्तु सफलता न हुई।
उस समय बालानी ने एक परम प्रभावशाली वक्तृता दो जिसका एक-एक शब्द आज तक सुननेवालों के हृदय पर अक्ति है और जो भारत-वासियों के लिए सटा दीपक का काम करेगी। बालाजी की वक्तृताएँ प्राय सारगर्भित हैं। परन्तु वह प्रतिभा, वह ओज जिनसे यह वक्तृता अलंकृत है, उनके किसी व्याख्यान में दीख नहीं पड़ते। उन्होंने अपने वाक्यों के जादू से थोड़ी ही देर में पण्डों को अहीरों और पासियों से गले मिला दिया। उस वक्तृता के अन्तिम शब्द थे―
'यदि आप दृढता से कार्य करते जायेंगे, तो अवश्य एक दिन आपको अभीष्ट सिद्धि का स्वर्ण-स्तम्भ दिखायी देगा। परन्तु धैर्य को कभी हाथ से न जाने देना। दृढता वडी प्रबल शक्ति हैं। दृढता पुरुष के सब गुणों का राजा हैं। दृढता वीरता का एक प्रधान अंग है। इसे क्दापि हाथ से न जाने देगा। तुम्हारी परीक्षाएँ होंगी। तुम्हें लगातार निराशाओं का सामना करना पड़ेगा। वे तुम्हारी प्रतिबन्धक होंगी। ऐसी दशा में दृढता के अतिरिक्त कोई विश्वासपात्र पथ-प्रदर्शक नहीं मिलेगा। दृढता यदि सफल न भी हो सके, तो ससार में अपना नाम छोड़ जाती है।"
बालाजी ने घर पहुँचकर समाचार-पत्र खोला, मुख पीला हो गया