सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:विदेशी विद्वान.djvu/२८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२२
विदेशी विद्वान्

भी अधिक हो तो भी मुझे इस रुपये के वसूल होने की कोई आशा नहीं।

हर्ट स्पेन्सर ने और भी कितनी ही उत्तमोत्तम पुस्तके लिखी हैं। उनमें से दो-चार के नाम हम नीचे देते हैं―

१ फ़ैक्ट्स् ऐंड कामेट्स् ( Facts and Comments ) यथार्थता और टीका।

२ एसेज़् ( Essays ) निबन्ध, ३ जिल्द।

३ वेरियस फ़ैगमेट्स ( Various Fragments ) बहुत सी फुटकर बातें।

४ दि स्टडी आफ़ सोशियालजी ( The Study of Sociology ) समाजशास्त्र का अध्ययन।

५ यजुकेशन ( Education ) शिक्षा।

इनके सिवा उसने और भी कितनी ही छोटी-बड़ी किताबे लिखी हैं।

स्पेन्सर की किताबों में “शिक्षा” बहुत ही उपयोगी किताब है। योरप, अमेरिका और एशिया सब कही इसकी वेहद कदर हुई है। कोई वीस-बाईस भाषाओ में इसका अनुवाद हुआ है। चीनी, जापानी, अरबी यहाँ तक कि संस्कृत तक में इसका रूपान्तर किया गया है। आज तक इसकी लाखों कापियाँ छपकर विक गई हैं। इसका हिन्दी अनुवाद प्रयाग के इंडियन प्रेस ने प्रकाशित किया है। यह पुस्तक सर्वमान्य है। शिक्षा के विषय में यह अद्वितीय है। विद्वानों की