यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१११
सप्तम सर्ग
सरस सुधा सी भरी उक्ति के।
नितान्त - लोलुप श्रवण रहेंगे।
किन्तु चाव से उसे सुनेगे ।
भले - भाव जो भली कहेंगे ॥६४।।
हृदय हमारा व्यथित बनेगा।
स्वभावतः वेदना सहेगा ।।
अतीव - आतुर दिखा पड़ेगा।
नितान्त - उत्सुक कभी रहेगा ।।६६।।
कभी आह ऑधियाँ उठेगी।
कभी विकलता - घटा घिरेगी ।।
दिखा चमक चौक - व्याज उससे ।
कभी कुचिन्ता - चपला फिरेगी॥६६॥
परन्तु होगा न वह प्रवंचित ।
कदापि गन्तव्य पुण्य - पथ से ॥
कभी नहीं भ्रान्त हो गिरेगा।
स्वधर्म - आधार दिव्य रथ से ॥६७।।
सदा करेगा हित सर्व-भूत का।
न लोक आराधन को तजेगा।
प्रणय - मूर्ति के लिये मुग्ध हो।
आर्त - चित्त आरती सजेगा ॥६८॥