पृष्ठ:वैदेही-वनवास.djvu/१९७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१५६
वैदेही-वनवास

जिन रविकुल - रवि को अवलोके ,
रही कमलिनी सी फूली ।
जिनके परम - पूत भावों की ,
भावुकता पर थी भूली ॥५८॥

सिते! महीनों हुए नही उनका ,
दर्शन मैंने पाया।
विधि - विधान ने कभी नही ,
था मुझको इतना कलपाया ॥५९।।

जैसी तुम हो सुकृतिमयी जैसी -
तुममें सहृदयता
जैसी हो भवहित विधायिनी ,
जैसी तुममें ममता है॥६०॥

मैं हूँ अति - साधारण नारी ,
कैसे वैसी मैं हूँगी।
तुम जैसी महती व्यापकता ,
उदारता क्यों पाऊँगी ॥६१॥

फिर भी आजीवन मैं जनता -
का हित करती आई हूँ।
अनहित औरों का अवलोके ,
कब न बहुत घबराई हूँ ॥६२।।