पृष्ठ:वैदेही-वनवास.djvu/३०३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
२६२
वैदेही-वनवास

वर्म धुरधरता है ध्रुव जैसी अटल ।
मदाचार मत्यव्रत के वे सेतु है॥ ।
लोकोत्तर है उनकी लोकाराधना ।
उड़ते उनके कलिन - कीर्ति के केतु हैं ।।६९॥

राजभवन था मजित सुरपुर - मदन सा।
कनक - रचित बहु - मणि - मण्डित - पयंक था ।।
रही सेविका सुरबाला सी सुन्दरी।
गृह - नभ का सुख राका - निशा - मयंक था ।।७०।।

इनको तजकर रहना पड़ा कुटीर मे।
निर्जन - वन मे सोना पड़ा तृणादि पर ।
फिर भी विकच वना रहता मुख - कंज था।
किसका चित्त दिखाया इतना उच्चतर ।।७१।।

होता है उत्ताल - तरंगाकुल - जलधि ।
है अवाव्यता भी उसकी अविदित नहीं ।।
किन्तु बनाया सेतु उन्होंने उसी पर।
किसी काल में हुआ नही ऐसा कही ॥७२।।

तुम लोगों के पिता लोक - सर्वस्व हैं।
दिव्य - भूतियों के अद्भुत - आगार है॥
हैं रविकुल के रवि - सम वे हैं दिव्यतम |
वे वसुधातल के अनुपम - शृंगार है ॥७३॥