यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
अवध के राज मन्दिरों मध्य ।
एक आलय था बहु-छबि-धाम ॥
खिंचे थे जिसमें ऐसे चित्र ।
जो कहाते थे लोक-ललाम ॥१॥
दिव्य-तम कारु-कार्य अवलोक ।
अलौकिक होता था आनन्द ।।
रत्नमय पञ्चीकारी देख ।
दिव विभा पड़ जाती थी मन्द ॥२॥
अवध के राज मन्दिरों मध्य ।
एक आलय था बहु-छबि-धाम ॥
खिंचे थे जिसमें ऐसे चित्र ।
जो कहाते थे लोक-ललाम ॥१॥
दिव्य-तम कारु-कार्य अवलोक ।
अलौकिक होता था आनन्द ।।
रत्नमय पञ्चीकारी देख ।
दिव विभा पड़ जाती थी मन्द ॥२॥