सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:शिवसिंह सरोज.djvu/४१८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

कवियों के जीवनचरित्र

४०१
 

५. खूबचन्द कवि माझ्वारदेशवासी ।

इन्होंने राजा गंभीरसादि ईडर के रईस के भड़ौवा में एक कवित बनाया है। उसके सिवा और कविता इनकी हमने नहीं देखी ॥ ५३ सफा ।।

६ खान कवि ।

इनके कवित्त दिग्विजय भूषण में हैं ॥ ५३ सफा ॥

७ खानसुलतान कवि ।

इनका एक ही कवित्त मिला है। परन्तु उसमें भी भ्रम है ।

८ खंडन कवि बुंदेलखंडी सं० १८८४ में उ० ।

इन्होंने भूपणदाम नाम का एक ग्रन्थ नायिकाभेद संबंधी महा विचित्र रचा है । यह ग्रंथ झाँसी में रामदयाल कवि के वीजापुर में ठाकुरदास कवि और कुंजविहारी कायस्थ के और दिलीपसिंह चंद के पास है || ५२ साफ ॥

६ स्नेतलकवि ।

ऐजन ॥

१० खुसाल पाठक रायबरेली घाले ।

ऐजन ।।

११ खेम कवि ( १ ) बुंदेलखंडी ।

ऐजन ॥ ५३ सफा ।।

१२ खेम कवि ( २ ) व्रजवासी सं० १६३० में उ० ।

रागसागरोद्भव-रागकल्पद्रुम में इनके पद हैं || ५४ सफा ।। १३

स्रङ्गसेन कायस्थ ग्वालियर निवासी सं० १६६० में उ०।

इन्होंने दानलीला, दीपमालिका चरित्र इत्यादि ग्रंथ बड़े परिश्रम से उत्तम बनाये हैं ।