सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:शिवसिंह सरोज.djvu/५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
( २ )

घनश्याम कवि पृष्ठ ४११

इनका जन्म-काल १७३७ के लगभग है। १६३५ या तो अशुद्ध है,और या वह घनश्याम दूसरे होंगे ।

चन्द कवि नं० १ पृष्ठ ४११

इन कवीश्वर का जन्म-संवत् ११८३ और कविता-काल १२२५ ले १२४९ तक के भीतर समझना चाहिए ।

चन्द कवि नं० २ व ३ व ४ पृष्ठ ४१२

मिश्रबंधुओं की राय में ये तीनों चंद एक ही हैं,और उसी एक. चंदने पठानसुल्तान के नाम से सतसई पर कुंडलियां कही हैं।

चन्दनराय पृष्ठ ४१३

इन्हें बुंदेलखंडी रईस ने नहीं,अवध के बादशाहने बुलाया था।

चरणदास ब्राह्मण पृष्ठ ४१५

खेज से इनका जन्म-काल १७६० मालूम हुआ है ।

चिन्तामणि त्रिपाठी पृष्ठ ४१२

भूपण के समय के अनुसार इनका जन्म-संवत् १७२९ नहीं, १६६६ के लगभग होना चाहिए ; क्योंकि यह भूषण के भाई और उनके समकालीन थे । खोज से इनके रसमंजरी नामक एक और ग्रंथ का पता मिला है।

जसवन्त सिंह वघेले पृष्ठ ४२०

मुरारिदान के जसवंतजसोभूषण ग्रंथ से जान पड़ा कि भाषा- भूषण ग्रंथ इनका नहीं, मारवाड़ के महाराज जसवंतसिंह का बनाया हुआ है । इनका जन्म-संवत् १८५५ आयुद्ध है । यह इनका कविता-काल होना चाहिए ।

ठाकुर प्राचीन पृष्ठ ४२५

इनका जन्म-काल १८९२ के लगभग होंगा। १७०० ठीक नहीं जान पड़ता।

ताज़ कवि पृष्ठ ४३०

जोधपुर के मुंशी देवप्रिसादजी की राय में इनका समय १७०० के लगभग है ।