पृष्ठ:श्यामास्वप्न.djvu/१३५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
६५
श्यामास्वप्न


गतागत कई दिन बीते, श्यामसुंदर मेरे उत्तर का मग जोह रहे थे.

मैं ऐसी निठुर हो गई कि कुछ नहीं लिखा • कारन इसका कुछ कपट या दगा नहीं था--केवल सकुच और लाज थी और ए दोनों स्वाभाविक थीं--अंत को श्यामसुंदर ने मुझे एक पत्र लिखा-

प्रानप्यारी,
 

दोहा

"वरखि परुख पाहन पयद पंख करो टुक टूक ।
तुलसी परी न चाहिए चतुर चातकहिं चूक ।।

मग जोहते एक कल्प बीत गया. मन का मनोरथ सब मन ही में रीत गया . यह अनरीत कहाँ सीखी परतीत देकर यह विश्वासघात ! बलिहारी है ! धन्य है . लाज नहीं लगती ? "चिरी को मरन बालकन को खेल है"--क्यौं--ऐस ही है न ? हम इस पाती में तुम्हारी उस दिन की बात कुछ भी नहीं लिखते . वह तो सब तुम्हारे स्मृति के फलक पर लिखी ही होगी . तो अब विलंब क्यों करती हौ . मैं अपनी दशा क्या लिखू--जो न जानती हो तो लिखू . प्रेम का हमारा तुम्हारा तत्व एक तो है, मन मेरा तुम्हारे पास है . सो प्यारी तुम मेरे मन को जानती हो, उसी से पूछोगी तो सब खुल जायगा . बस पर इस दोहे को समझ के उत्तर शीघ्र देना--नहीं तो इधर कूच है, दुखित धरनि लखि बरसि जल

घनउ पसीजे पाय-

द्रवत न तुम घनश्याम क्यौं,

नाम दयानिधि पाय--

तुम्हारा
 
तृषित,"