पृष्ठ:साम्राज्यवाद, पूंजीवाद की चरम अवस्था.djvu/१८८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

7कंपनियां खड़ी करने की शर्मनाक घटनाएं जर्मनी में पिछली शताब्दी के आठवें दशक के आरम्भ में बहुत बड़े पैमाने पर ज्वाइंट स्टाक कंपनियों की स्थापना की अवधि में पैदा हुई थीं। इन कंपनियों की स्थापना के साथ-साथ ठगी के मामलों की भी बाढ़ आयी जिसके सहारे पूंजीवादी व्यापारी कारोबारियों ने काफ़ी धन बटोर लिया। इसके अलावा ज़मीन और साख-पत्रों के बारे में बेहद सट्टेबाज़ी हुई।

पृष्ठ ५१

8लेनिन का अभिप्राय यहां ग॰ व॰ प्लेखानोव से है।

पृष्ठ ६५

9फ़्रांसीसी पनामा–फ़्रांसीसी पनामा नहर कंपनी द्वारा घूस दिये गये राजनीतिज्ञों, अधिकारियों और समाचारपत्रों की धोखेबाज़ी और भ्रष्टाचार का १८९२-१८९३ में पर्दाफ़ाश हो जाने के बाद यह शब्दसंहति बहुत प्रचलित हुई।

पृष्ठ ७९

10"फ़ेबियन सोसायटी"–इंगलैंड में १८८४ में पूंजीवादी बुद्धिजीवियों के एक समूह द्वारा स्थापित सुधारवादी और अत्यन्त अवसरवादी सोसायटी। फ़ेबियनों के स्वभाव-चित्रण "'इ॰ फ़॰ बेकर, ज॰ दियेत्ज़गेन, फ्रे॰ एंगेल्स , का॰ मार्क्स इत्यादि के पत्र फ़॰ अ॰ सोर्गे आदि के नाम' के रूसी संस्करण की भूमिका", रूसी क्रान्ति में सामाजिक-जनवादियों का कृषि-संबंधी कार्यक्रम", "अंग्रेजों का शान्तिवाद और सिद्धांतों के प्रति अंग्रेजों की अरुचि" इत्यादि लेनिन कृत रचनाओं में देखिये।

पृष्ठ १५५

11स्पेक्तातोर–मेन्शेविक स॰ म॰ नखिमसोन।

पृष्ठ १६०

१८८