पृष्ठ:साम्राज्यवाद, पूंजीवाद की चरम अवस्था.djvu/४१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

"जर्मन बैंक" "समूह" बैंक का बड़ा कारोबार करनेवाले समूहों में यदि सबसे बड़ा नहीं तो सबसे बड़े समूहों में से एक ज़रूर है। इस समूह के सभी बैंक जिन मुख्य सूत्रों द्वारा आपस में बंधे हुए हैं उनका पता लगाने के लिए पहली, दूसरी तथा तीसरी कोटि की "होल्डिंगों" के बीच अंतर करना, या जिस बात को हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि पहली, दूसरी तथा तीसरी कोटि की निर्भरता ("जर्मन बैंक" पर छोटे बैंकों की) में अंतर करना आवश्यक है। इससे हमें निम्नलिखित चित्र मिलता है[१]:

"जर्मन बैंक" की होल्डिंगें हैं निर्भरता, पहली कोटि की निर्भरता, दूसरी कोटि की निर्भरता, तीसरी कोटि की
स्थायी रूप से... १७ बैंकों में जिनमें से ९ हैं ३४ में जिनमें से ४ हैं ७ में
अनिश्चित काल के लिए ५ बैंको में
कभी-कभी ८ बैंकों में जिनमें से ५ हैं १४ में जिनमें से २ हैं २ में
कुल योग ३० बैंकों में जिनमें से १४ हैं ४८ में जिनमें से ६ हैं ९ में


"कभी-कभी" वाले उन आठ बैंकों में जिनकी "जर्मन बैंक" पर निर्भरता "प्रथम कोटि" की है, तीन विदेशी बैंक हैं: एक आस्ट्रियाई (Wiener Bankverein) और दो रूसी (साइबेरियन कमर्शियल बैंक और वैदेशिक


४१

  1. Alfred Lansburgh, «Die Bank» में «Das Beteiligungssystem im deutschen Bankwesena» (जर्मनी के बैंक के कारोबार में होल्डिंग की पद्धति–अनु०), १९१०, १, पृष्ठ ५००।