पृष्ठ:साम्राज्यवाद, पूंजीवाद की चरम अवस्था.djvu/४२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

व्यापारार्थ रूसी बैंक)। कुल मिलाकर "जर्मन बैंक" के समूह में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, आंशिक रूप से या पूर्णतः, ८७ बैंक हैं; और कुल पूंजी का अनुमान—उसकी अपनी और उन दूसरे बैंकों की जिनपर उसका नियंत्रण है—२ और ३ अरब मार्क के बीच में लगाया जाता है।

यह बात स्पष्ट है कि जो बैंक ऐसे समूह का मुखिया हो और जो राज्य के लिए ऋण जुटाने जैसे असाधारण रूप से बड़े तथा लाभदायक कारोबार को चलाने के लिए अपने से कुछ ही छोटे लगभग आधे दर्जन दूसरे बैंकों के साथ समझौते करता हो, वह "बिचवान" की हैसियत से बहुत बढ़ गया है और वह मुट्ठी-भर इजारेदारों का संघ बन गया है।

उन्नीसवीं शताब्दी के अंत में और बीसवीं शताब्दी के आरंभ में जर्मनी में बैंक के कारोबार का संकेंद्रण किस तेज़ी के साथ बढ़ा इसका पता निम्नलिखित आंकड़ों से चलता है जिन्हें हम संक्षिप्त रूप में रीसेर की पुस्तक से उद्धृत कर रहे हैं।

बर्लिन के छः बड़े बैंक

वर्ष जर्मनी में शाखाएं जमा करने के बैंक और विनिमय के दफ़्तर जर्मनी के ज्वाइंट-स्टाक बैंकों में स्थायी होल्डिंगें कुल संस्थान
१८९५ १६ १४ ४२
१९०० २१ ४० ८०
१९११ १०४ २७६ ६३ ४५०

हम तीव्र गति से ऐसे माध्यमों का एक घना जाल बढ़ता हुआ देखते हैं जो सारे देश में फला हुआ है, जो सारी पूंजी तथा सारी आय

४२