लेख में ग़यासुद्दीन तक जितने मुसलमान बादशाह इस देश में हुए सब के नाम इस प्रकार खुदे हुए थे । यथा-
१ शहाबुद्दीन
२ कुतबुद्दीन
( पदवी "भूपाल')
३ शमसुद्दीन
४ फ़ीरोजाशाह
(पदवी “भूमिपति')
५ जलालुद्दीन
( रिज़ीया)
६ मौजुद्दीन
( पदवी "नप")
७ अलाउद्दीन
( पदवी "नृपति")
८ नासिरुद्दीन
(पदवी "पृथ्वीन्द्र)
६ गयासुद्दीन
(पदवी "श्री हम्मीर)
इस नामावली में तीसरा बादशाह आरामशाह छोड़ दिया गया है और रिज़ीया का नाम जलालुद्दीन लिखा है।
ग्यारहवां बादशाह मुइज़्जुई न कैकुबाद
(५२८७-६० ई.)
तुर्की वंश का यह अन्तिम बादशाह हुश्रा। बलबन का पौत्र और नासिरुद्दीन महमूद का यह पुत्र था। नासिरुद्दीन बङ्गाल का गवर्नर था। वह वहीं रहा। कैकुबाद देहली का बादशाह हो गया। यह अत्यन्त विलासशील था। इसी कारण इसे बहुत जल्द पक्षाघात रोग हो गया । इसे इसके मन्त्री जलालुद्दीन खिलजी ने मरवा डाला और आप देहली का बादशाह हो गया । कैकुबाद के सिक्कों में से एक सिक्का ऐसा