सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:सोना और खून भाग 1.djvu/१४७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

कि आप जिस सुलह का पैग़ाम लेकर आए हैं, उसका पूरा फायदा अंग्रेजों को है । और सारा खतरा शाहे अफग़ानिस्तान को।" एलफिंस्टन भी ताव में आ गए उन्होंने ज़रा तेज़ होकर कहा- "तो क्या आपके कहने का मतलब यह है कि मैं शाहे-अफग़ानिस्तान को धोखा दे रहा हूँ।" "जी नहीं, मैं यह नहीं कहता कि आप हमारे बादशाह को धोखा देना चाहते हैं, लेकिन मेरा ज़ाती ख्याल है कि आप इतने सीधे नहीं हैं जितना कि आप अपने को ज़ाहिर करते हैं । हक़ीकत तो यह है कि आपका तौरो-तरीका बड़ी चालबाजी का है, और आपके साथ कोई मामला तय करने से पेश्तर खूब होशियारी से रहने की जरूरत है।" एलफिस्टन का मुंह लाल हो गया, और उसके मुंह से शब्द नहीं निकला । यह एक ऐसा क़रारा तमाचा उसके मुंह पर पड़ा था कि जिसका उसके पास जवाब न था। कारण, यह था कि इस समय शाहे १५१