यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क ३]
[दृश्य १
हड़ताल
एनिड
मैं ने नहीं देखा।
फ्रॉस्ट
[शान्त भाव से]
नहीं हुज़ूर आता है।
[एनिड द्वार के पीछे की तरफ पैरों से खेलती है]
[दर्द भरी आवाज़ में]
आप तो जानती हैं, मैं मिस्टर ऐंथ्वनी के साथ उसी वक्त से हूँ जब मैं १५ साल का था। इस बुढ़ापे में कोई उन्हें छेड़ता है तो मुझे दुःख होता है। मैं ने मिस्टर वैंकलीन से इस विषय में बातचीत की थी।
[धीमे स्वर में]
वह डाइरेक्टरों में सब से समझदार मालूम होते हैं। लेकिन उन्हों ने मुझ से कहा "यह तो ठीक है, फ्रॉस्ट, लेकिन
यह हड़ताल बड़े जोखिम की बात है।" मैं ने कहा-"बेशक दोनों तरफ़ के लिए जोखिम की बात है। लेकिन मालिक की कुछ ख़ातिरदारी तो कीजिए। बस ज़रा पुचारा दे दीजिए। यह समझिए कि अगर किसी के
२०३