यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
सांस से बाहर आने वाली हवा खराब होती हैं, क्योंकि उसमें खून की गन्दगी मिली हुई होती है। इस हवा में चिराग तक नहीं जल सकता। आग जलने से उत्पन्न होने वाली गैस भी बहुत विपैली होती है, उसमें मनुष्य दम घुट कर मरजाता है। इसलिए चारों तरफ वन्द कमरों में अँगीठी जलाकर या लैंप रोशन करके सोना बहुत भयानक है, कितने ही लोग इस तरह सोते सोते मर गए हैं। दुर्गन्धित हवा भी विपैली होती है। छोटे कमरे में बहुत से मनुष्यों का सोना बैठना बुरा है। जहाँ बहुत से मनुष्यों की भीड़ हों और साफ हवा के आने जाने का प्रवन्ध न हो वहाँ न जाना चाहिए। घर घर ऐसे स्थान पर होने चाहिए जहाँ पर सील न रहती हो,