यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
गले से हटाकर कह---"लेकिन! लेकिन इस कमरे में दो व्यक्तियों के लिए स्थान ही कहाँ है?"
"हटाओ जी!" फरिया ने अपने हैंडबेग को खोलकर कपोलों पर पाउडर लगाते हुए कहा--"देखा जायेगा। इस कमरे में तो आधी दर्जन बीमार समा सकते हैं और हम तो सिर्फ दो ही हैं। असल में तुम बिल्कुल बुद्ध हो। तुम्हें कुछ भी मालूम नहीं कि घर-बार कैसे चलाया जाता है? चलो! अब बाहर चलें?"
हवा के घोड़े
[१०७