४८
बेदी-बेरार (बरार)
लिये सहानुभूति न हो, दूसरों के कप्टको कुछ न समझने- बेर ( हिं० पु० ) १ प्रायः सारे भारतमें मिलनेवाला मझोले
वाला। २ निर्दय, बेरहम ।
आकारका एक प्रसिद्ध कंटीला वृक्ष। इसके छोटे बड़े
बेदी (हिं० वि० ) जिसमें पेंदा न हो, जो पेंदा न होनेके कई भेद होते हैं। विशेष विवरण बदर शब्दमें देखो । २
कारण इधर उधर लढकता हो।
| बेरका फल। (स्त्री०) ३ बार, दफा । ४ .बिलम्ब,
बेफायदा ( फा० वि० ) १ जिससे कोई फायदा न हो, देर।
ध्यर्थका। ( क्रि० वि०) २ नाहक ।
| बेरजरी (हिं० स्त्री० ) जंगलो बेर, झड़वेरी।
बेफिक्र (फा०वि०) निश्चिन्त, बेपरवा । .
बेरजा (हिं० पु. ) बिरोजा देखो ।
बेफिक्री (फा० स्त्री० ) निश्चिंतता, बेफिक्र होनेका भाव । बेरवा ( हिं० पु०) सोने या चांदीका कड़ा जो कलाईमें
बेबस ( हिं० वि० ) १ जिसका कुछ वश न चले, लाचार। पहना जाता है।
२पराधोन, परबश।
बेरस (फा०वि०) १ रसरहित, बिना रसका । २
बेबसी ( हिं० स्त्रो० ) विवशता, मजबूरी। २ पराधीनता, जिसमें आनन्द न हो, बेमजा। ३ जिसमें अच्छा स्वाद
परवशता ।
- न हो, बुरे स्वादवाला।
बेबाक ( फा० वि० ) जो अदा कर दिया गया हो, चुकता बरहम ( फा० वि० ) निर्दय, निठुर ।
किया हुआ।
बेरहमी (फा० स्त्रो०) निर्दयता, निष्ठुरता ।
बेबुनियाद ( फा० वि० ) निमूल, खेजड़। बेरा ( हिं० पु० ) १ समय, बक्त। २ प्रातःकाल, तड़का।
बेध्याहा (फा० वि० ) अविवाहित, कुआरा । ३ एकमें मिला हुआ जौ और चना।
में भाव (फा० क्रि० वि० ) जिसका कोई हिसाब या गिनती बरा ( पु० ) वह चपरासी, विशेषतः साहब लोगोंका
न हो, बेहद ।
वह चपरासी जिसका काम चिट्ठी-पती या समाचार
बेम (हिं० स्त्रो०) जुलाहोंको कंघी।
आदि पहुंचाना और ले आना आदि होता है।
बेमन ( फा० क्रि० वि० ) १ बिना मन लगाए, विना दत्त- बरादरी ( हिं० पु० ) बिरादरी देखो ।
चित्त हुए। (वि०) २ जिसका मन न लगता हो। बेराम ( हिं० वि० ) बीमार देखो।
बेमरम्मत ( फा० वि० ) जिसकी मरम्मत होनेको हो, पर देरामी ( हिं० स्त्री० ) बीमारी देखो।
न हुई।
बेरार (बरार-मध्यभारतके अन्तर्गत एक स्वतन्त्र प्रदेश ।
बेमरम्मती (फा० स्त्री० ) बेमरम्मत होनेका भाव । यह पहले बरार राज्यके नामसे प्रसिद्ध था। हैदराबाद के
बेमारी ( हि० स्त्री० ) बीमारी देखो।
नवाब निजामने जबसे इसका कर्तृत्व अङ्गरेजोंके हाथ
बेमालूम (फा० कि० वि० ) १ बिना किसीको पता लगे। सौंपा, तबसे यह हैदराबाद एसाइण्ड डिष्ट्रिक नामसे
(वि०) २ जो मालूम न पड़ता हो, जिसका पता न लगता प्रसिद्ध हुआ। हैदराबादके रेजिडेण्ट वेरारके चीफ कमि-
श्नर-पद पर रह कर यहांका शासन-कार्य चलाते थे।
बमिलावट (फा० वि०) शुद्ध, खालिस ।
तभीसे बरारराज्य आकोला, बुलदाना, बासिम, अमरा.
बेमुनासिब ( फा० वि० ) अनुचित, जो मुनासिब न हो। वतो, इलिचपुर और बुन इन छ: जिलोंमें बंट गया है।
बेमुरव्वत (५.१७ वि० ) जिसमें शील या संकोचका इसकी उत्तर और पूर्व सीमामें मध्यप्रदेश, दक्षिणमें
अभाव हो, तोता-चश्म।
निजामराज्य और पश्चिममें बम्बई प्रेसिडेन्सो है। भूपरि-
बेमुरव्वती (फा० स्त्री०.) बेमुरव्वत होनेका भाव। माण १७७१० वर्गमील है। यह अक्षा० १९३५ से
बेमौका (फा०वि०) १ जो अपने उपयुक्त अवसर पर न : २१४७ उ० तथा देशा० ७५ ५ से ७६ ११ पू०के
हो। (पु.)२ अवसरका अभाव, मौकेका न होना। मध्य अवस्थित है।।
बेयरा ( हिं० पु० ) बेरा देखो।
समन बरार-राज्य पूर्वपश्चिममें बिस्तृत एक
पृष्ठ:हिन्दी विश्वकोष पंचदश भाग.djvu/५०४
Jump to navigation
Jump to search
यह पृष्ठ शोधित नही है
