यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
६०
हिन्दुस्थानी शिष्टाचार
पंचायत के लिए ऐसा स्थान चुनना चाहिये जहाँ सब दलों के
लोग सुभीते से पहुँच सकें और जहाँ किसी विशेष व्यक्ति अथवा
दल को कोई विशेष अधिकार प्राप्त न हो सके। कम से कम वादी
अथवा प्रतिवादी के घर पंचायत करना अनुचित है, क्योंकि कोई
भी आदमी किसी के घर जाकर विशेष-रूप से उसका विरोध नहीं
कर सकता । पंचायत के निश्चित समय पर ध्यान रखने की बड़ी
आवश्यकता है। किसी को यह उचित नहीं है कि वह किसी काम
में समय पर न जाकर दूसरे लोगो को व्यर्थ ही बहुत समय तक
बैठा रक्खे और उनके काम में बाधा डाले।