पृष्ठ:२१ बनाम ३०.djvu/११५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

( १०४) सरकार जो धम व्यय करती है उसमें साउथ अफरीका कनाडा श्राष्ट्रेलिया आदि का भी हिस्सा होना चाहिये । क्योंकि सेना समस्त साम्राज्य की रक्षा के लिये है। भारत ही अकेसे सबसे लिये क्यों धमदे । भारत पर सेना के व्यय का कुख बोम जादना घोर अन्याय है । कारण कि फुल सेमिफ व्यय का दसवाँ हिस्सा भारत को ही देना पड़ता है भारत के शासन को और अफसरों की व्यक्तिगत फिज़ल खर्ची प्रास्त्रों से देखी जा सकती है। सरकार पर आक्षेप करते हुए मि० मेकामासने लिखा था कि मुख्यमः हमारे ऊपर दो अभियोग लगाये जा सकते हैं। एक तो हमारी सरकार फिजूल खर्च है और दूसरे हमने मारत के साथ कमीने पनका व्यवहार किया है। राजद्रोह सम्बन्धी कानुन जिस प्रकार भारत वर्ष में लगाये जाते है उस सम्बन्ध में प्रधान मन्त्री लिखते हैं कि राज विद्रोह के प्रति भारत सरकार का जैसा रुख है ससे सरकार की निर्बलता स्पष्टतया मालकती है। भारत के सपूतों के ही बारे में घोर भापति जनक और फ्रोधात्पदक लेमों के लिखने के लिये सरकार पगलो इन्टियन समाचार पत्रों को प्रामा देती है। लेकिन ऐसागुस्तासीके तौर पर किया जाता है। और इन लेखों में जो भारतीयों द्वारा उत्तर दिये जाते है । घे सरकार $ 1