पृष्ठ:२१ बनाम ३०.djvu/५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

!( ४० ') फरते हैं तो हम फ्योकर फोसिलो में घुस सकते और यहाँ निरर्थक कार्यों में समय मए कर सकते हैं। कोई कार्यक्रम या मोति सदा के लिये निमित नहीं की जा सकती और न यह कांग्रेस देश को या अपने ही को किसी मीति के अनुसार काम करने के लिये अनिश्चित समय तक के लिये बांध सकती है। पर अाज तो मैं कांग्रेस से यही मिषेदम करूगा कि कौंसिलों के पारे में एकमात्र मीति इसके पूरे बायकाट की है । पाल हसिया काप्रेस कमेटी मे इसके लिये गत जुलाई में सिफाश की थी और उसे कार्य का रूप देने का समय आ गया है। कर चुकाना बन्द किया जायगा। यह वायकाट उद्देश्य को सिर करने का साधन मात्र होगा। इससे सारा शक्ति और म्याम वास्तविक स ग्राम में संग सकेगा, जो अहा सम्भव हो यहाँ कर चुकामा बन्द करने और मजूर प्राम्दोलन के सहयोग से सार्वजनिक हड़ताल का स्वरूप प्रहण करेगा। किन्तु करों का चुकाना बन्द करणे का काम संगठित रूप से एक सास भाग में हो करना चाहिये और इस के लिये कांग्रेस को मिल इम्डिया काँग्रेस कमेटी को अधिकार देना चाहिये कि वह जहाँ और जब पचित समझे उसके लिये प्रावश्यक प्रबमा करे ।। ममी 1