विकिस्रोत:आज का पाठ/१७ मई
दिखावट
चिदम्बर महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित दृश्य-दर्शन का एक अध्याय है जिसका प्रकाशन १९२८ ई॰ में सुलभ ग्रंथ प्रचारक मंडल कलकत्ता द्वारा किया गया था।
"चिदम्बर मदरास से १९१ मील है। वह एक छोटा सा कसबा है। उसकी आबादी कुल २०,००० है। परन्तु उसमें हिन्दुओंके दो एक बहुत प्राचीन मन्दिर हैं, इसीलिए उसका बड़ा महात्म्य है। जो लोग रामेश्वर के दर्शन को जाते हैं वे चिदम्बर और कुम्भ कोण के प्रसिद्ध मन्दिरों को देखे बिना नहीं लौटते। फ़रगुसन साहब का मत है कि चिदम्बर के मन्दिर दक्षिणी हिन्दुस्तान में बहुत पुराने हैं। उनका कोई कोई भाग इतना सुन्दर और इतना मनमोहक है कि उसमें कलाकौशल की चरम सीमा पाई जाती है।..."(पूरा पढ़ें)