विकिस्रोत:चौपाल/पुरालेख १

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ विकिस्रोत चौपाल पर आरंभ से २०१९ ई. में हुई चर्चाओं का पुरालेख पृष्ठ है। इन संवादों पर चर्चाएं समाप्त हो चुकी हैं इसलिए इसमें बदलाव न करें।
नवीनतम वार्ताओं के लिए देखें विकिस्रोत:चौपाल

पूर्ण सक्रिय

क्या इस बात का किसी को अनुमान है कि यह परियोजना पूरी तरह कब सक्रिय हो सकेगी? कब हम इस पर हिंदी किताबें अपलोड कर उसे ट्रांस्क्लूड करने तक की प्रक्रिया शुरु कर सकेंगें? अनिरुद्ध! (वार्ता) ०७:४१, २२ सितम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

बिल्कुल अलग पृष्ठ बनाने से कोई समस्या?

मुझे यह ज्ञात है कि अभी बहुभाषी परियोजना से पृष्ठों का आयात होना बाकी है। तभी यह परियोजना पूरी तरह सक्रिय हो सकेगी। किंतु तब तक ऐसे पृष्ठ जो वहाँ बने ही नहीं हैं जैसे कि सहायता पृष्ठ, सदस्यता पृष्ठ, समाज पृष्ठ आदि बनाने में किसी तरह की समस्या आ सकती है क्या? मुझे लगता है कि शायद कोई समस्या नहीं आएगी। इसलिए मूलभूत पृष्ठों पर थोड़ा बहुत कार्य शुरु कर रहा हूँँ। यदि कोई समस्या हो तो मुझे सूचित करें। अनिरुद्ध! (वार्ता) ०७:४६, २२ सितम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

ध्यान दें

यहाँ विकिस्रोत पर प्रबंधक बनाने के लिए मतदान चल रहा है। इस प्रक्रिया में शामिल होकर प्रबंधक बनाने संबंधी निर्णय में मदद करें। अनिरुद्ध! (वार्ता) १८:१४, २७ सितम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

बधाई

विकिस्रोत पर बहुभाषि विकिस्रोत से लगभग उनतीस हजार पृष्ठ के आयात का काम पूरा हो चुका है। अब यह परियोजना ही योगदान के लिए एकमात्र स्थल होगी। हिंदी विकिस्रोत ने इसके साथ ही दस हजार से अधिक मुख्य पृष्ठों के साथ ७० विकिस्रोतों की सूची में तीसवाँ स्थान हासिल कर लिया है। इसके लिए पृ,्ठ आयात करने वाले जॉन हेराल्ड तथा सभी हिंदी विकि योगदानकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह विजया दशमी की रात सचमुच विकिस्रोतकारों के लिए जश्न की रात है। अनिरुद्ध! (वार्ता) १६:१४, ८ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]
बधाई

सभी को बधाई! --अशोक वार्ता १७:५०, ८ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

काफ़ी मेहनत और लंबी प्रतीक्षा के बाद आख़िर यह हर्ष का दिन आ ही गया। विकिस्रोत की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाइयाँ। --SM7--बातचीत-- ०७:१४, ९ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]
पूरे हिन्दी विकिमीडिया समुदाय को बधाइयां। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०७:२४, ९ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

Hi! As most of you know, Category:हिन्दी was used on the multilingual Wikisource in order to track pages belonging to this project. There shouldn't be much need for it here, so is it OK if I remove the category with my bot? Jon Harald Søby (वार्ता) ११:०५, १४ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

user:Jon Harald Søby yes, you can remove the category now. I had pinged you earlier in this regard on user talk: अनिरुद्ध! talk page. Thanks. --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ११:११, १४ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]
Great, will do then! Jon Harald Søby (वार्ता) ११:१३, १४ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]
मैं देख रहा हूँ कि https://wikisource.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0/%E0%A5%A8 तो हट गया है लेकिन यह हिंदी विभाग में भी नहीं है। इसकी मूल सामग्री कहाँ से मिल सकती है, ताकि इसे फिर से सही जगह शामिल किया जा सके? - आलोक

समस्याग्रस्त पृष्ठ

साहित्य का उद्देश्य पेज १५०

Google OCR Gadget

In order to be able to properly use the Google OCR Gadget (which should work for Hindi), someone with edit-interface rights needs to create the following localized messages in Hindi:

Kaldari (वार्ता) २३:३८, १६ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

विकिस्रोत पर अंतर्पलक प्रबंधक का अधिकार केवल मेरे पास है और अभी मैं सत्रारंभ नहीं कर पा रहा हूँ। उम्मीद है आज शाम तक यह समस्या दूर हो जाएगी। इसके बाद मैं यह अनुवाद कर पाउँगा। किंतु ऐसी किसी भी स्थिति का सामना भविष्य में न करना पड़े इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक विकि पर कम-से-कम दो अंतर्पलक प्रबंधक जरूर रहें। मैं चाहता हूँ कि अजीत जी प्रबंधक के साथ ही अंतर्पलक प्रबंधक अधिकार के लिए भी आवेदन करें। - अनिरुद्ध! , १७ अक्टूबर , प्रातः ६ बजे।

User OCR4wikisource OCR Bot

Nowadays I am watching that, some user running the script. This is the standard practice in the Wikimedia world, whoever runs the bot for OCR4wikisource, please create a BOT account, as like YournameBOT and apply to Meta for access as BOT. If you are not using BOT account, it will flooded the RC. Jayantanth (वार्ता) १०:०७, २८ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

@Jayantanth: who is running this script? What does it mean by it will flooded the RC? As far as we know, users are doing OCR with Indic or Google OCR. However, even users of other languages like Odia (User:Pmsarangi) did some OCR here. Is it a malpractice or below standard practice? If yes, then we will stop users doing that and adopt bot policy as soon as possible. --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:२८, २८ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]
@Jayantanth:, नमस्ते। शायद कुछ गलतफहमी हुई है। हिंदी विकिस्रोत पर कुछ ऐसे सदस्य हैं जिनकी कार्यक्षमता अद्भुत है। ये छात्र हैं तथा स्क्रिप्ट बिल्कुल नहीं जानते हैं। इनकी मेहनत और लगन ने ही हिंदी विकिस्रोत को यहाँ तक पहुँचाया है। कन्हैया, विवेक आदि के संपादन उनके द्वारा बिना किसी स्क्रिप्ट के किए गए हैं। ये व्यक्तियों के संपादन हैं। इनके लिए बॉट का खाता नहीं बनाया जा सकता है। कभी मौका मिला तो इनसे आपकी मुलाकात जरूर कराउँगा। आप निश्चिंत रहें। गलत पद्धति का विरोध करने, उसे रोकने और विकिस्रोत को मान्य नीतियों के अनुरूप आगे बढ़ाने में हम समर्थ हैं। आप इसी तरह हमारा विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यानाकर्षण और हिंदी विकिस्रोत की समृद्धि में योगदान करते रहिए। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २२:११, २८ अक्टूबर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

क्या आप जानते हैं? (अक्तूबर २०१९)

  1. ‘’’हिंदी विकि सम्मेलन २०२०’’’ के प्रस्ताव को विकि फाउंडेशन अनुदान समिति की मंजूरी मिल चुकी है।
  2. Hunnjazal– (९७२ संपादन) हिंदी विकिपीडिया पर पुनः सर्वाधिक सक्रिय रहे सदस्य हैं।
  3. Vivek143India (६,०९३ संपादन) हिंदी विकिस्रोत पर सर्वाधिक सक्रिय रहे सदस्य हैं।
  4. शीतल सिन्हा (३६१ संपादन) हिंदी विकि पुस्तक पर सर्वाधिक सक्रिय रही सदस्य हैं।
  5. अजीत कुमार तिवारी (६३६ कार्य) हिंदी विकिपीडिया तथा विकिस्रोत पर सबसे सक्रीय प्रबंधक हैं।
  6. SM7 (१,५९८ कार्य) हिंदी विकिपीडिया के सर्वाधिक सक्रीय पुनरीक्षक हैं।
  7. आप इन सूचनाओं को हिंदी विकिमीडिया सदस्य समूह के मुखपृष्ठ तथा सदस्य सक्रियता पृष्ठ पर भी देख सकते हैं।
  8. अन्य बंधु प्रकल्पों जैसे कि विकिकोश, विकियात्रा, विकिविश्वविद्यालय विकिसूक्ति आदि में सक्रियता नगण्य है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०४:०३, २ नवम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

हिंदी विकि सम्मेलन 2020 प्रतिभागिता वृत्ति प्रपत्र की कड़ियाँ

हिंदी विकि सम्मेलन 2020 में भागीदारी करने तथा प्रतिभागिता वृत्ति चाहने वाले सदस्यों से आयोजन समिति 7 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आवेदन प्रपत्र भरने का अनुरोध करती है। सम्मेलन तथा आवेदन प्रपत्र से संबंधित अधिक जानकारी उपर दी गई संबंधित कड़ियों पर उपलब्ध है। सम्मेलन पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर किसी भी तरह का सुझाव या टिप्पणी दी जा सकती है। इसके लिए आवेदन प्रपत्र में भी स्थान है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २३:३३, ६ नवम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

Building Wikisource from scratch – Collaboration proposal

Hi guys, how's going? (sorry for the English msg, I don't read Hindi)

Creating a project from scratch is quite complex, and I am struggling since August in building up nap.source. Now we're almost "ready to open our doors to the general public". I was hoping that we could share tips, and processes. I'm making a diary of the main features implemented (mainly in Italian, but I can translate if you're interested), that can be useful to you or to any future project as a reference. Having a feedback from your experience would be for us very precious, like knowing the difficulties you're having and the gadget you imported. Cheers, Ruthven (वार्ता) ०८:५५, १७ नवम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

सदस्य योगदान नीति

सदस्यों के योगदान को अधिक व्यवस्थित करने के लिए सदस्य योगदान नीति बनाने की प्रक्रिया शुरु की गई है। इसे स्वीकृत करने के लिए चर्चा पृष्ठ पर मतदान जारी है। अपनी राय देकर बेहतर विकिस्रोत के निर्माण में सहायता करें।अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १२:४४, ५ दिसम्बर २०१९ (UTC)[उत्तर दें]

आंदोलन रणनीति 2018-20 अगले चरण

नमस्कार! सभी सदस्यों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ! समुदाय के लिए आंदोलन रणनीति के लिए कुछ नए अपडेट हैं। हम मसौदा सिफ़ारिशों के एक संश्लेषित सेट पर सामुदायिक बातचीत के अंतिम दौर की तैयारी कर रहे हैं। अभी तक इन अनुशंसाओं में लेखकों और रणनीति टीम द्वारा सामुदायिक विचारों और प्रतिक्रिया को सम्मलित करने का काम चल रहा है।

नए कदम

सिफ़ारिशों के लेखक कार्यकारी समूहों द्वारा उत्पादित 89 सिफ़ारिशों को संगठित करने के लिए काम कर रहे हैं। कुछ सप्ताह पहिले बर्लिन में मसौदा सिफ़ारिशों को तैयार करने के लिए लेखकों का सम्मेलन हुआ और इन सिफ़ारिशों को 20 जनवरी तक समुदाय के साथ साझा किया जाएगा। परिवर्तन के लिए कई क्षेत्रों को सिफ़ारिशों में परिलक्षित किया गया है, और लेखकों ने इन क्षेत्रों का मूल्यांकन करके उन्हें क्लस्टर का रूप दिया जिसका लक्ष्य परिवर्तन की दिशा को रेखांकित करना और एक सेट के तौर में प्रस्तुत करना है जिसे स्पष्ट रूप से समझा जा सके।

अगला चरण

हम इस नए संश्लेषित संस्करण पर समुदाय के साथ चर्चा करेंगे और लेखकों के साथ-साथ विकिमीडिया फ़ाउंडेशन बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ को समुदाय के विचारों को साझा करेंगे तांकि यह स्पष्ट हो सके कि आगे बढ़ने से पहले क्या अंतिम बदलाव किए जाने चाहिए। रणनीति को और अधिक परिष्कृत करने में आपके विचार अमूल्य होंगे और इसके लिए 20 जनवरी से फरवरी तक 30 दिनों की अवधि के लिए सामुदायिक चर्चा का यह अंतिम चरण शुरू होगा।

सभी सदस्यों से अपने विचारों को साझा करने का अनुवेदन है - आप अंतिम मसौदा सिफ़ारिशों पर कैसे और कहॉं चर्चा करना चाहेंगे। यह किसी कॉनफेरेन्स या मीटिंग का एक अंश हो सकता या रणनीति सैलून के माध्यम से, ऑनलाइन बातचीत में शामिल हो कर, या संबंधित चर्चाओं से मीटिंग रिपोर्ट के रूप में हो सकता है।

अब तक आपके द्वारा दिए सभी योगदानों के लिए धन्यवाद! हम आशा करते हैं कि आप अपने विचारों को अगले ड्राफ्ट और अंतिम सिफ़ारिशों में परिलक्षित करते हुए देखेंगे। यह आंदोलन की समीक्षा करने और सिफ़ारिशों को अंतिम रूप देने से पहले उनपर अंतिम सिफ़ारिशें देने का एक अवसर होगा। धन्यवाद! RSharma (WMF) (वार्ता) १८:२६, ३ जनवरी २०२० (UTC)[उत्तर दें]