विकिस्रोत वार्ता:भारतीय विकिस्रोत संपादनोत्सव/अगस्त २०२१
विषय जोड़ेंदिखावट
Latest comment: ३ वर्ष पहले by अजीत कुमार तिवारी in topic मदद
मदद
[सम्पादन]अजीत कुमार तिवारी इस पृष्ठ को सुरक्षा कारणों से संपादित नहीं किया जा सकता है इसलिए कृपया मुझे बताएं कि इस प्रतियोगिता के लिए अपना नामांकन कैसे करें ?--Prajjwal3959 (वार्ता) १३:२५, १८ अगस्त २०२१ (UTC)
- आई.पी. से कोई बर्बरता न हो इसलिए यह पृष्ठ स्वतःस्थापित सदस्यों के लिए सुरक्षित है। आप दस संपादन कर लें तो आप भी स्वतःस्थापित हो जाएँगे। फिलहाल पुस्तक-सूची में से आप किसी एक का चयन कर लें और उस पर संपादन करना शुरु कर दें। दस संपादन के बाद जब आपको स्वतःस्थापित होने की सूचना मिल जाएगी तब आप अपना नाम और पुस्तक का उल्लेख कर दें। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:०२, १८ अगस्त २०२१ (UTC)
- धन्यवाद महोदय Prajjwal3959 (वार्ता) १५:११, १८ अगस्त २०२१ (UTC)
- अजीत कुमार तिवारीमहोदय, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे संपादनों की जांच करें और पुष्टि करें कि ये संपादन सही हैं या नहीं क्योंकि मैं विकिस्रोत पर नया हूँ।--Prajjwal3959 (वार्ता) १७:२७, १८ अगस्त २०२१ (UTC)
- धन्यवाद महोदय Prajjwal3959 (वार्ता) १५:११, १८ अगस्त २०२१ (UTC)
- आप इसे देखकर संपादन कर सकते हैं। अगले २४ घंटे में आपके शोधित पन्नों का पुनरीक्षण कर आपको सूचित कर दिया जाएगा। प्रतियोगियों में अपना नाम और चुनी हुई पुस्तक का उल्लेख कर दें। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:०६, १८ अगस्त २०२१ (UTC)
- अजीत कुमार तिवारी सर मैंने बंकिम निबंधावली का संपादन पूरा कर लिया है। इस पुस्तक के कुछ पृष्ठ इस प्रतियोगिता के किसी अन्य प्रतिभागी द्वारा संपादित किए गए थे, शेष सभी पृष्ठ मेरे द्वारा संपादित किए गए हैं। अब क्या मैं ऐसी किसी पुस्तक का संपादन कर सकता हूँ जो पहले से ही किसी अन्य प्रतिभागी द्वारा संपादित की जा रही हो?--Prajjwal3959 (वार्ता) १४:४०, ३० अगस्त २०२१ (UTC)
- @Prajjwal3959: जी, प्रतियोगिता के दौरान अद्यतन किए गए सुझाव संख्या २ — "२९ अगस्त २०२१ से अन्य प्रतिभागियों की पुस्तकों को नियत अंतराल रखकर संपादन के लिए दूसरे प्रतिभागी चुन सकते हैं। प्रथम दस प्रतिभागियों की पुस्तकों में कम-से-कम ५० पृष्ठ प्रति शेष दिन तथा अन्य में १० पृष्ठ प्रति शेष दिन का अंतर रखकर शोधन करें। शेष दिन का अर्थ है प्रतियोगिता समाप्ति में बचे हुए दिन।" — के अनुसार आप ऐसा कर सकते हैं। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:०१, ३० अगस्त २०२१ (UTC)
- अजीत कुमार तिवारी सर मैंने बंकिम निबंधावली का संपादन पूरा कर लिया है। इस पुस्तक के कुछ पृष्ठ इस प्रतियोगिता के किसी अन्य प्रतिभागी द्वारा संपादित किए गए थे, शेष सभी पृष्ठ मेरे द्वारा संपादित किए गए हैं। अब क्या मैं ऐसी किसी पुस्तक का संपादन कर सकता हूँ जो पहले से ही किसी अन्य प्रतिभागी द्वारा संपादित की जा रही हो?--Prajjwal3959 (वार्ता) १४:४०, ३० अगस्त २०२१ (UTC)
कर्बला पुस्तक में संपादन सहयोग
[सम्पादन]@अजीत कुमार तिवारी:, सर कर्बला पेज संख्या ६५ में कुछ पंक्तियों में कविता है जिसका कोड समझ नहीं आ रहा है मदद करें।--मनिषा यादव (वार्ता)
- @Manisha yadav12: जी, इस कविता के लिए आप इन साँचों और कोड का प्रयोग करें –
आरंभ में {{block center|<poem>{{c|गाती है}} के बाद पंक्ति १ फिर {{gap}} देकर पंक्ति २ और फिर इसी प्रकार क्रमशः पंक्तियों को जोड़ते चलें... कविता के अंत में </poem>}} लगाकर सहेज लें। किसी भी अन्य सहयोग के लिए सदस्य वार्ता पृष्ठ पर न पूछकर यहीं पूछें। यशासंभव शीघ्रातिशीघ्र सहयोग मिलेगा। धन्यवाद। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०४:२३, १९ अगस्त २०२१ (UTC)