भ्रमरगीत-सार/२२८-ऊधो! राखति हौं पति तेरी
दिखावट
ह्याँ तें जाहु, दुर आगे तें देखत आँखि बरति हैं मेरी॥
तुम जो कहत गोपाल सत्य है, देखहु आय न कुब्जा घेरी।
ते तौ तैसेई दोउ बने हैं, वै अहीर वह कँस की चेरी॥
तुम सारिखे बसीठ पठाए, कहा कहौं उनकी मति फेरी।
सूरदास प्रभु तुम्हरे मिलन को ग्वालिनि कै सँग जोवति हेरी॥२२८॥