विकिस्रोत:सप्ताह की पुस्तक/३१
कलम, तलवार और त्याग प्रेमचंद के पन्द्रह महापुरुषों के जीवन-चरितों का संग्रह है जिसका पहला संस्करण १९३९ ई॰ में बनारस के सरस्वती-प्रेस द्वारा प्रकाशित किया गया था। इसमें राणा प्रताप, रणजीत सिंह, राणा जंगबहादुर, अकबर महान, स्वामी विवेकानन्द, राजा मानसिंह, राजा टोडरमल, श्री गोपाल कृष्ण गोखले, गेरीबाल्डी, मौ॰ वहीदुद्दीन 'सलीम', डा॰ सर रामकृष्ण भंडारकर, बद्रुद्दीन तैयबजी, सर सैयद अहमद खाँ, मौ॰ अब्दुलहलीम 'शरर' तथा रेनाल्ड्स के जीवन-चरित शामिल हैं।
"राजस्थान के इतिहास का एक-एक पृष्ठ साहस, मर्दानगी और वीरोचित प्राणोत्सर्ग के कारनामो से जगमगा रहा है। बापा रावल, राणा सांगा, और राणा प्रताप ऐसे-ऐसे उज्ज्वल नाम हैं कि यद्यपि काल के प्रखर प्रवाह ने उन्हें धो बहाने में कोई कसर नहीं उठा रखी, फिर भी अभी तक जीवित हैं और सदा जीते तथा चमकते रहेंगे। इनमें से किसी ने भी राज्यों की नींव नहीं डाली, बड़ी बड़ी विजयें नहीं प्राप्त कीं, नये राष्ट्र नहीं निर्माण किये, पर इन पूज्य पुरुषों के हृदयों में वह ज्वाला जल रही थी जिसे स्वदेश-प्रेम कहते हैं। वह यह नहीं देख सकते थे कि कोई बाहरी आये और हमारे बराबर का होकर रहे। उन्होंने मुसीबतें उठाईं, जानें गँवाईं पर अपने देश पर कब्जा करनेवालों के कदम उखाड़ने की चिन्ता में सदा जलते-जुड़ते रहे। वह इस नरम विचार वा मध्यम वृत्ति के समर्थक न थे कि 'मैं भी रहूँ और तू भी रह।' उनके दावे ज्यादा मर्दानगी और बहादुरी के थे कि 'रहें तो हम रहें या हमारे जातिवाले, कोई दूसरी कौम हर्गिज़ कदम न जमाने पाये।"...(पूरा पढ़ें)