विकिस्रोत:निर्वाचित पाठ उम्मीदवार
विषय जोड़ेंयह निर्वाचित लेख स्थिति के लिए उम्मीदवार नामांकन पृष्ठ है। निर्वाचित पाठ नीति के अनुरूप कोई भी पाठ निर्वाचित होने के लिए यहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है। प्रस्तावकर्ता से सदस्यों द्वारा उठाई जाने वाली आपत्तियों के सकारात्मक समाधान प्रस्तुत करने की भी अपेक्षा की जाती है।
कोई भी स्थापित सदस्य मानदंड पूरा करने वाले पाठ का निर्वाचित पाठ बनाने के लिए नामांकन या प्रस्तावों पर मतदान कर सकता है। प्रत्येक माह सर्वाधिक समर्थन के साथ प्रस्ताव का चयन किया जाएगा। असफल रहने वाले प्रस्तावों में ७०% से अधिक समर्थन पाने वाले प्रस्ताव अगले महीनों के लिए बने रह सकते हैं, अन्यथा उन्हें पुरालेखित कर दिया जाएगा। पुरालेखित लेख बाद में दुबारा प्रस्तावित किए जा सकते हैं। यदि दस से अधिक लेख प्रस्तावित हों तो दस के अतिरिक्त अन्य अपेक्षाकृत कम समर्थन वाले प्रस्ताव पुरालेखित कर दिए जाएंगे। प्रस्तावों में से सर्वाधिक मतदान वाले लेखों में से सर्वाधिक समर्थन मत प्रतिशत हासिल करने वाले लेख निर्वाचित लेख घोषित होंगे।
निर्वाचित पाठ संपादन | |||||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
तिथि | पाठ | ||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||
टिप्पणियाँ | |||||||||||||||||||||||||||
जानकारी
[सम्पादन]पाठ नामांकन
[सम्पादन]- सुनिश्चित करें कि नामांकित पाठ निर्वाचित पाठ नीति एवं स्वरूप नीति के अनुरूप हो। इस नीति के अनुरूप नहीं निशान लगाए गए पाठ २४ घंटे बाद प्रस्ताव से हटा दिए जाएंगे, बशर्ते कि इस अवधि के भीतर उनमें आवश्यक सुधार न कर दिया गया हो।
- सुनिश्चित करें कि पार्श्व भित्ती (साइड बार) का डाउनलोड विकल्प पूरी पुस्तक बनाए।
- ध्यान दें कि वार्ता पृष्ठ पर साँचा {{निर्वाचित पाठ उम्मीदवार}} लगाकर किया गया नामांकन इस पृष्ठ के निचले भाग में एक चर्चा आरंभ करता है। पुस्तक नामांकन का अपना कारण जरूर लिखें।
- इन्हें भी देखें
चर्चा
[सम्पादन]- यदि आपको लगता है कि नामांकित पुस्तक निर्वाचन की शर्तों को पूरा करती है तो समर्थन लिखकर अपना कारण लिखें।
- यदि आपको पुस्तक के निर्वाचित होने में आपत्ति है तो आपत्ति लिखकर अपना कारण बताएँ। प्रत्येक आपत्ति के साथ तार्किक कारण होना चाहिए जिसका समाधान किया जा सके। यदि आपत्ति को दूर करना संभव न हो तो ऐसी आपत्ति की अनदेखी की जा सकती है। इसमें मुखपृष्ठ के योग्य नहीं जैसी आपत्तियाँ भी शामिल हैं, जब तक कि उन्हें दूर करना संभव न हो।
- आपत्ति वापस लेने के लिए मिटाने के बजाय अपनी आपत्ति को <s> आपत्ति </s>) लगाकर काट दें।
नामांकन बंद करना (केवल प्रबंधकों के लिए)
[सम्पादन]- अस्वीकृत नामांकन
- टिप्पणी में उल्लेख करें कि नामांकन क्यों असफल रहा।
- नामांकन को पुरालेखित करें।
- पुस्तक के मुखपृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर सबसे ऊपर
{{featured text not passed|year|title}}
साँचा (पुरालेखित संवाद का शीर्षक तथा वर्ष को जोड़ते हुए) लगाएँ।
- स्वीकृत नामांकन
- टिप्पणी में निर्वाचित होने संबंधी सूचना दें।
- इसे पुरालेखित करें।
- पुस्तक को {{Featured text}} (संबंधित माह में) तथा {{featured schedule}} में जोड़ दें।
- पुस्तक के मुखपृष्ठ के शीर्षस्थल {{header}} में साँचा {{निर्वाचित}} लगा दें।
- पुस्तक के मुखपृष्ठ के चर्चा पृष्ठ पर
{{featured talk|नवम्बर २०२४}}
साँचा लगा दें। - पुस्तक के मुख्य नाम स्थान के सभी पृष्ठों को सुरक्षित कर दें।
विकिडाटा पर पुस्तक की निर्वाचित स्थिति का संबंधित विकिडाटा आइटम में निर्देशित कर दें।
नामांकन
[सम्पादन]- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
रंगभूमि को जून माह के निर्वाचित पाठ उम्मीदवार के लिए नामांकित किया जा रहा है। सदस्यों द्वारा पाठ के संबंध में किसी भी तरह का सुझाव या टिप्पणी आमंत्रित है। --नीलम (वार्ता) ०५:३४, २६ जून २०२० (UTC)उत्तर दें
- समर्थन --नीलम (वार्ता) ०५:५७, २६ जून २०२० (UTC)उत्तर दें
- रंगभूमि पुस्तक का परापुर्णन अगला और पिछला शीर्षक के नाम से किया हुए है। यह परापुर्णन भाग १, २, ३ शीर्षक के नाम से भी हो सकता है। -- अम्बिका साव(📖) १२:१५, २७ जून २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अम्बिका साव: जी जैसा आपने सुझाव दिया है, पुस्तक के परापूर्ण पृष्ठ का शीर्षक रंगभूमि/१, रंगभूमि/२, .... नाम से ही है। अगला और पिछला सिर्फ यातायात की सुविधा के लिए है। ---सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १७:४६, १४ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- परिणाम
Y पूर्ण हुआ-रोहित(💌) १०:५२, १० जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
जुलाई माह के निर्वाचित पाठ उम्मीदवार के लिए आकाश-दीप को नामांकित किया जा रहा है। सदस्यों द्वारा पाठ के संबंध में किसी भी तरह का सुझाव या टिप्पणी आमंत्रित है।-रोहित(💌) १०:३०, १० जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- समर्थन प्रस्तावक के तौर पर-रोहित(💌) १०:३२, १० जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- टिप्पणी
- किसी पुस्तक को निर्वाचित करने के लिए उम्मीदवार बनाते समय उसे किसी माह से जोड़ना उचित नहीं है। कई पुस्तकों में से जिस पुस्तक को अधिक समर्थन मिलेगा वही उस माह निर्वाचित होगी। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०३:५२, ११ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- कुछ सुझाव-
- आकाश -दीप/विषय सूची पृष्ठ को मिटाकर उसके पृष् को मुखपृष्ठ में ही मिला देना चाहिए।
- पहले पृष्ठ के लिए प्रस्तावना के बजाय मुखपृष्ठ नाम से कड़ी बनाना बेहतर है क्योंकि कई पुस्तकों में प्रस्तावना शामिल होती है इसलिए प्रस्तावना कड़ी एक भ्रम को जन्म देगी।- अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०३:५५, ११ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- Y पूर्ण हुआ@अनिरुद्ध कुमार: सर पहले पृष्ठ का नाम मुखपृष्ठ कर दिया गया और विषय सूची को उसी में शामिल कर लिया गया।-रोहित(💌) ०८:५१, ११ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार: सर आपसे निवेदन है कि आकाश -दीप/विषय सूची पृष्ठ को हटा दिया जाए।-रोहित(💌) ०८:५३, ११ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- मैने पहले पृष्ठ के लिए दूसरे पृष्ठ पर दी गई कड़ी में प्रस्तावना की जगह मुखपृष्ठ लगाने को कहा था। आपने ऐसा करने के साथ ही मुखपृष्ठ का नाम भी आकाश-दीप/मुखपृष्ठ कर दिया जो ठीक नहीं था। फिलहाल मैने इसका नाम बदलकर पुनः आकाश-दीप कर दिया है। इसके अगले अध्याय आकाश-दीप/आकाश-दीप पृष्ठ में कुछ सुधार किया है यह सभी पृष्ठों में करने की जरूरत है:
- पुस्तक नाम आकाश -दीप में "-" के पहले की जगह (स्पेस) मिटा दें। अगले तथा पिछले अध्याय की कड़ियों में भी आकाश -दीप में "-" के पहले का स्पेस मिटा दें।
- पुस्तक नाम आकाश-दीप को कड़ी के रूप में रखें।
- कई पृष्ठों के नाम तथा अगले पिछले अध्याय की कड़ियों की वर्तनी में रह गई त्रुटियों को दूर कर लें।
- {{PD-India}} सांचा केवल पुस्तक के पहले पृष्ठ पर लगाया जाता है। अन्य पृष्ठों से यह साँचा हटा लें।
अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १२:४६, १२ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार: सर Y पूर्ण हुआ-रोहित(💌) १७:५८, १३ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक को निर्वाचित पाठ बनाए जाने में मेरी सहमति है। कुछ सुझाव रखना चाहूँगा।
- अनिरुद्ध जी का कहना उचित है कि अब हमें माह विशेष से जोड़कर पुस्तकों को निर्वाचित करने की पद्धति से आगे बढ़ने की ज़रूरत है। फ़िलहाल हमारे पास लगभग पचास पुस्तकें हो चुकी हैं, जिन्हें थोड़े संशोधन के साथ निर्वाचित पाठ बनाया जा सकता है। इस प्रकार देखा जाय तो हम प्रत्येक सप्ताह के लिए भी इस प्रक्रिया को अपना सकते हैं। एक वर्ष के लिए हमें ५२-५३ पुस्तकों की आवश्यकता होगी। ३१ जुलाई प्रेमचंद का जन्मदिवस होता है, तो हम जुलाई के अंतिम सप्ताह में उनकी किसी पुस्तक को निर्वाचित करके समर्पित कर सकते हैं।
- 'आकाश-दीप' के पहले ही पृष्ठ पर लेखक के नाम में जयशङ्कर 'प्रसाद' के स्थान पर जयशंकर 'प्रसाद' प्रूफरीड व प्रमाणित किया गया था। हमें प्रूफरीड या प्रमाणित करते समय इसका ध्यान रखना चाहिए कि मूल पुस्तक से पाठ-भेद/वर्तनी-भेद न होने पाए। हालाँकि यह वर्तनी ग़लत या अशुद्ध नहीं है, लेकिन इसे पाठ-भेद माना जाएगा। वर्तनी की शैलियों को परिवर्तित करना स्वीकार्य नहीं है। कई पुस्तकें ऐसी हैं जिनके स्कैन की गुणवत्ता बहुत ख़राब है और जिनमें कुछ नुक़्ते, अनुस्वार/अनुनासिक चिह्न व मात्राएँ आदि या तो धुंधले हैं, मिट गए हैं या छूट गए हैं। ऐसी स्थिति में प्रूफरीड करते समय हम अपने विवेकाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। हालाँकि वर्तनी अशुद्ध होने की स्थिति में यह सुझाव दिया जाता है कि संपादक {{SIC|पाठ की वर्तनी|सही वर्तनी}} साँचे का प्रयोग करते समय संशोधन करें। जैसे - यदि पाठ में पाश्र्व लिखा गया है जबकि उसे पार्श्व होना चाहिए तो उसे इस {{SIC|पाश्र्व|पार्श्व}} रूप में संशोधित किया जा सकता है। इसी प्रकार दूसरे पृष्ठ को भी अशुद्ध वर्तनी के साथ प्रमाणित कर दिया गया था। निर्वाचित पाठ में ऐसी छोटी-छोटी गलतियाँ नहीं होनी चाहिए।
- निर्वाचित पाठ उम्मीदवार बनाते समय मुखपृष्ठ पर इस साँचे {{निर्वाचित पाठ उम्मीदवार}} को अवश्य लगाएँ। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०७:३६, १३ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अजीत कुमार तिवारी: सहायता के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर 🙂। प्रेमचंद जयंती के शुभ अवसर पर हमें जरूर उनके किसी पुस्तक को निर्वाचित करना चाहिए, यह बहुत ही अच्छा विचार है।-रोहित(💌) १७:५८, १३ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार और नीलम: जी, प्रस्तावित पाठ में अपेक्षित सुधार किया गया। अब इसे निर्वाचित घोषित किया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:२२, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
@अजीत कुमार तिवारी और रोहित साव27: जी, अभी सप्ताह की पुस्तक में जयशंकर प्रसाद का एक घूँट लगा दिया है। मुझे अंबिका की बात ठीक लग रही है कि आकाश-दीप को अगस्त में निर्वाचित बनाना चाहिए। अन्यथा उसे अगले दस दिनों में हटाना पड़ेगा। अगले सप्ताह आकाश-दीप को सप्ताह की पुस्तक बना देना चाहिए। और १५ अगस्त से उसे निर्वाचित कर देना चाहिए। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १८:०१, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार: जी अंबिका की बात से मैं भी सहमत हूँ। एक प्रस्ताव है कि अगले सप्ताह के लिए आकाश-दीप के स्थान पर तिलिस्माती मुँदरी को चुना जाना चाहिए क्योंकि जयशंकर प्रसाद जी की एक पुस्तक पहले ही सप्ताह की पुस्तक के रूप में लगी हुई है इसलिए हमें अगले सप्ताह किसी अन्य रचनाकार की पुस्तक लगानी चाहिए।-रोहित(💌) २२:०८, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: आकाश-दीप निर्वाचित पुस्तक बन चुकी है। यह अभी मानक प्रारूप में परापूर्ण नहीं है। चौपाल पर स्वीकृत मानक के अनुरूप मैने पहले पृष्ठ को पुनः परापूर्ण किया है। समय निकालकर शेष पृष्ठ भी ऐसा ही कर दें तो बेहतर रहेगा। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:३५, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार: जी जैसा आपने कहा था, इसे मानक प्रारूप में परापूर्ण कर दिया है। एक जिज्ञासा है कि आकाश-दीप को तो अगस्त के लिए निर्वाचित पाठ के रूप में चुना गया था किन्तु इसे अभी ही क्यों कर दिया गया यें समझ नहीं आया।-रोहित(💌) २१:२१, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: आकाश-दीप के अगस्त के बजाय जुलाई में ही निर्वाचित बनने के कारण:
- यह पुस्तक सदस्यों एवं प्रबंधकों द्वारा निर्वाचित होने के योग्य मान ली गई थी। इसमें ज्यादा देर करना असंगत लग रहा था। प्रसाद की ही दूसरी रचना एक घूँट के कारण भी इसमें थोड़ी हिचक हो रही थी किंतु ३१ जुलाई को पुनः ऐसी स्थिति आएगी जब एक ही रचनाकार की कृति दोनों अनुभागों में होगी। इसलिए एक रचनाकार की रचना दो अनुभागों में न होने देने का विचार छोड़ दिया गया है।
- इसके निर्वाचित होने से कर्मभूमि के लिए ३० जुलाई तक का समय मिल गया है।
- अगस्त में हम किसी और विषय की पुस्तक संभवतः संगीत परिचय भाग १ को निर्वाचित कर सकेंगें।
अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २२:४८, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार: जी ठीक है धन्यवाद 🙂 जिज्ञासा शांत हो गई:-)-रोहित(💌) २२:५२, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- परिणाम
Y पूर्ण हुआ निर्वाचित पुस्तक के रूप में चुनी गई।-रोहित(💌) ०९:१६, २१ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
मेरे सुझाव से जुलाई माह की निर्वाचित पुस्तक प्रेमचंद जी की ही कोई पुस्तक होनी चाहिए। हांलांकि आकाश-दीप निर्वाचित पुस्तक होने के लिए पूरी तरह से तैयार, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि इस माह प्रेमचंद जयंती है, और प्रेमचंद साहित्य के एक श्रेष्ठ रचनाकार हैं। इसीलिए हम उनकी जयंती को मनाने के लिए इस माह की निर्वाचित पुस्तक कर्मभूमि को और सप्ताह की पुस्तक प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियां को बना सकते हैं। आकाश-दीप अगले माह की निर्वाचित पुस्तक भी हो सकती है, और हम ऐसा भी कर सकते हैं कि जिस माह में जिस रचनाकार की जयंती हो उनकी ही कोई पुस्तक निर्वाचित कर दी जाए। ऐसे रचनाकार की जयंती भी हम मना लेंगे और उस माह की पुस्तक भी निर्वाचित हो जाएगी। -- अम्बिका साव(📖) १५:३३, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- टिप्पणी
- @अम्बिका साव:जी, आपका सुझाव ुचित है। आपके संवाद में बताए गए पुस्तक को मैं निर्वाचित पुस्तक का प्रस्ताव बना रहा हूं। उम्मीद है कि इसके सुधार में सहयोग देकर इसे निर्वाचित बनाने में आप सहायक होंगी। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:५६, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- यदि संभव हो तो कर्मभूमि को २०-२५ जुलाई निर्वाचित पाठ बना देना चाहिए। प्रेमचंद जयंती भी हो जाएगी और एक उत्कृष्ट उपन्यास जो कई विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल है वह तैयार भी हो जाएगा। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १८:०४, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- जी @अनिरुद्ध कुमार: जी मैं अवश्य सहायता करूंगी। -- अम्बिका साव(📖) १८:२६, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- इस सुझाव में मेरा भी सहमति है। यदि यह २५ जुलाई तक निर्वाचित होने के लिए तैयार हो पाए तो जुलाई के लिए बेहतर विकल्प होगा। फिलहाल हमें इसके परापूर्णन में प्रयोग दोहरे साँचों में से किसी एक को चुनकर एकरूप करना होगा। चौपाल पर इस आशय का प्रस्ताव रखा भी गया है। इसके कई पन्नों में पृष्ठ-तल (footer) पाठ के मुख्य भाग में लग गया है, उसे भी ठीक करने की आवश्यकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:४३, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- कर्मभूमि के लिए मेरी भी सहमति है। इसमें कुछ सुधार के साथ २५ जुलाई तक हम इसे पूर्ण कर प्रेमचंद जयंती के शुभ अवसर पर निर्वाचित कर सकते हैं। इसमें मेरी पूरी सहमति है।-रोहित(💌) २०:५५, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अजीत कुमार तिवारी: जी कर्मभूमि के परापूर्णन में प्रयोग साँचें को एकरूप करने का कार्य पूरा हुआ। इस पुस्तक के सुझाव में मेरी सहमति है। लेकिन अभी पुस्तक के प्रमाणित पृष्ठों पर कुछ सुधार की जरूरत है। ---सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०८:१०, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @सौरभ तिवारी 05: जी कृपया आप बता सकते हैं कि पुस्तक के कौन से पृष्ठों में त्रुटि है, मैं उन्हें सुधारना चाहूंगी। -- अम्बिका साव(📖) १६:१६, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- आकाश-दीप के निर्वाचित हो जाने के कारण हमारे पास कर्मभूमि को दुरुस्त करने के लिए ३० जुलाई तक का समय मिल गया है। ४१६ पृष्ठों की इस पुस्तक के पुनःशोधन को आसान बनाने के लिए हम इसे आपस में बाँट सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:४३, १९ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार, नीलम, सौरभ तिवारी 05, अम्बिका साव, और रोहित साव27: जी, हमें सभी पुस्तक पृष्ठों के अंत या आरंभ में जहाँ अधूरे वाक्य हैं, वहाँ <br> या <br/> लगाना बंद कर देना चाहिए। इसके लिए commons.css में आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं। जिन पृष्ठों में अंत के वाक्य पूरे हैं वहाँ इसको लगाना वैसे भी अनावश्यक था। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:२२, २२ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- परापूर्ण(ट्रांसक्लूड) पृष्ठ पर पेजब्रेक(<br/>) साँचे के अनावश्यक उपयोग से नए संवाद वाली पंक्ति भी आपस में जुड़ी हुई दिखाई देती है। --नीलम (वार्ता) १७:२६, २२ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अनिरुद्ध कुमार, नीलम, सौरभ तिवारी 05, अम्बिका साव, और रोहित साव27: जी, हमें सभी पुस्तक पृष्ठों के अंत या आरंभ में जहाँ अधूरे वाक्य हैं, वहाँ <br> या <br/> लगाना बंद कर देना चाहिए। इसके लिए commons.css में आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं। जिन पृष्ठों में अंत के वाक्य पूरे हैं वहाँ इसको लगाना वैसे भी अनावश्यक था। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:२२, २२ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- @अम्बिका साव: जी पुस्तक के जिन पृष्ठों में त्रुटि है, उन सबको यहां बताना संभव नहीं है। जैसा कि अजीत जी ने बताया कि कई पन्नों में पृष्ठ-तल पाठ के मुख्य भाग में लग गए हैं, साथ ही साथ पाठ शीर्षक में प्रयोग हुए साँचे में एकरूपता नहीं है। पृष्ठों पर वर्तनी सुधार की जरूरत है। इसके अलावा आप इन पृष्ठों (5, 6, 7, 8, 9) को भी देख सकती हैं। ---सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०७:४६, २३ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- परिणाम
Y पूर्ण हुआ निर्वाचित पुस्तक के रूप में चुनी गई। -- अम्बिका साव(📖) ०५:०८, ३१ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
- मेरे सुझाव से जुलाई माह की निर्वाचित पुस्तक प्रेमचंद जी की ही कोई पुस्तक होनी चाहिए। हांलांकि आकाश-दीप निर्वाचित पुस्तक होने के लिए पूरी तरह से तैयार, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि इस माह प्रेमचंद जयंती है, और प्रेमचंद साहित्य के एक श्रेष्ठ रचनाकार हैं। इसीलिए हम उनकी जयंती को मनाने के लिए इस माह की निर्वाचित पुस्तक प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियाँ को और सप्ताह की पुस्तक कर्मभूमि को बना सकते हैं। आकाश-दीप अगले माह की निर्वाचित पुस्तक भी हो सकती है, और हम ऐसा भी कर सकते हैं कि जिस माह में जिस रचनाकार की जयंती हो उनकी ही कोई पुस्तक निर्वाचित कर दी जाए। ऐसे रचनाकार की जयंती भी हम मना लेंगे और उस माह की पुस्तक भी निर्वाचित हो जाएगी। -- अम्बिका साव(📖) १५:३३, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- टिप्पणी
- @अम्बिका साव:जी, आपका सुझाव उचित है। आपके संवाद में बताए गए पुस्तक को मैं निर्वाचित पुस्तक का प्रस्ताव बना रहा हूं। उम्मीद है कि इसके सुधार में सहयोग देकर इसे निर्वाचित बनाने में आप सहायक होंगी। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १७:५६, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- फिलहाल मैं इसे ३० जुलाई से शुरु होने वाले सप्ताह की पुस्तक के रूप में चुने जाने का समर्थन कर रहा हूँ। सितंबर में इसे निर्वाचित पुस्तक बनाने के संबंध में निर्णय करना उचित होगा। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १८:०८, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- जुलाई अंतिम सप्ताह के लिए यह पुस्तक श्रेष्ठ विकल्प हो सकती है। निर्वाचित हो जाने पर माह की उपलब्धता के आधार पर निर्णय किया जा सकता है। हालाँकि सितंबर में प्रेमचंद, प्रसाद के अलावा किसी अन्य लेखक की पुस्तक को निर्वाचित बनाया जाना चाहिए। २४ सितंबर को प्रतापनारायण मिश्र का जन्मदिवस होता है, तो प्रताप पीयूष एक बेहतर विकल्प हो सकता है। देवांगना या वैशाली की नगरवधू (अगर तब तक तैयार हो पाए) में से कोई एक भी विकल्प हो सकते हैं। संभव है तब तक अन्य लेखकों/विषयों के भी कुछ बेहतर विकल्प उपलब्ध हो जाएँ। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:५२, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- मैं भी इसके समर्थन में हूँ, हमें जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रेमचंद जी के ही किसी पुस्तक को सप्ताह वाले अनुभाग में लगाना चाहिए। सितंबर माह में चूंकि हिन्दी दिवस भी है इसलिए सितंबर माह में हिन्दी भाषा की उत्पत्ति का निर्वाचन भी किया जा सकता है, तब तक यह पुस्तक पूर्ण भी हो जाएगी।-रोहित(💌) २०:४८, १८ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- परिणाम
Y पूर्ण हुआ निर्वाचित सप्ताह की पुस्तक के रूप में चुनी गई। -- अम्बिका साव(📖) ०८:३४, २४ जुलाई २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
सितंबर के निर्वाचित पाठ के लिए हिन्दी भाषा की उत्पत्ति पुस्तक का नामांकन कर रहा हूँ। १४ सितंबर को हिंदी भाषा राजभाषा बनी थी। इस माह हिंदी भाषा पर लिखी गई संभवतः पहली इस पहली पुस्तक को निर्वाचित करने का यह उपयुक्त अवसर होगा। सदस्यों से इसे देखने तथा इसकी कमियाँ दूर करने का भी अनुरोध है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १३:१८, २३ अगस्त २०२० (UTC)उत्तर दें
- टिप्पणी
- सितंबर माह के लिए सबसे योग्य पुस्तक। मेरी पूर्ण सहमति है---रोहित(💌) १४:४८, २३ अगस्त २०२० (UTC)उत्तर दें
- मज़बूत समर्थन मेरी भी पूर्ण सहमति है। -- अम्बिका साव(📋🖊️) १५:४६, २३ अगस्त २०२० (UTC)उत्तर दें
- प्रासंगिक पाठ है। अपेक्षित सुधार के साथ निर्वाचित किया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०४:५३, २५ अगस्त २०२० (UTC)उत्तर दें
- परिणाम
Y पूर्ण हुआ---रोहित(💌) ११:५३, १ सितम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
इस पुस्तक का नामांकन अक्टूबर के निर्वाचित पाठ के लिए किया जा रहा है। अक्टूबर में रामचंद्र शुक्ल का जन्मदिन पड़ता है जिसे मनाने के लिए इस पुस्तक का निर्वाचन किया जा सकता है। यद्यपि यह पुस्तक पूर्णतः प्रमाणित और परापूर्ण है, फिर भी इसकी कमियों को दूर करने का प्रयास प्रशंसनीय होगा। सदस्यों की टिप्पणियाँ आमंत्रित हैं। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:२३, २७ सितम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
मुझे लगता है कि नवंबर के लिए हम भारतवर्ष का इतिहास को निर्वाचित पुस्तक बना सकते हैं। इस संबंध में सदस्यों की राय एवं सहयोग का स्वागत है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १६:५०, २२ अक्टूबर २०२० (UTC)उत्तर दें
- भारतवर्ष का इतिहास के लिए मेरी पूर्ण सहमति है।---रोहित(💌) १६:५६, ३० अक्टूबर २०२० (UTC)उत्तर दें
Y पूर्ण हुआ आम सहमति के साथ प्रस्तावित पाठ को नवंबर माह के लिए निर्वाचित किया गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०३:५३, १ नवम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
हम दिसंबर के लिए साफ़ माथे का समाज को निर्वाचित पुस्तक बना सकते हैं। यह शोधित हो चुकी है तथा इसे हम सब मिलकर १ दिसंबर से पूर्व प्रमाणित कर सकते हैं। यह पर्यावरण से संबंधित पहली निर्वाचित पुस्तक होगी। सदस्यों की इससे संबंधित राय या अन्य पुस्तकों के सुझावों का स्वागत है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०२:२३, २४ नवम्बर २०२० (UTC) Y पूर्ण हुआ दिसंबर माह के लिए निर्वाचित किया गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:२९, २७ दिसम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
जनवरी माह के लिए हड़ताल को निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है या दुखी भारत और उपयोगितावाद में से किसी एक पुस्तक को भी निर्वाचित किया जा सकता है किंतु ये दोनों पुस्तकें प्रमाणित नहीं हैं। यदि सदस्यों का सहयोग हो तो इनमें से किसी एक पुस्तक को प्रमाणित करके उसे निर्वाचन योग्य बनाया जा सकता है। यदि सदस्य चाहें तो किसी अन्य पुस्तक का नाम भी सुझा सकते हैं। इस संबंध में सदस्यों के सुझाव और सहयोग का स्वागत है। --नीलम (वार्ता) १७:०८, २६ दिसम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- चूँकि हड़ताल पूर्ण हो चुकी है इसलिए उपर्युक्त विकल्पों में सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार है। अन्य विकल्पों पर आने वाले माह में विचार किया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:२६, २७ दिसम्बर २०२० (UTC)उत्तर दें
- हड़ताल को निर्वाचित पुस्तक बनाना उचित है। स्त्री पराधीनता तथा उपयोगितावाद को प्रमाणित करने का कार्य पूरा कर हम मार्च और मई में निर्वाचित कर सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:४६, १ जनवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
Y पूर्ण हुआ निर्वाचित किया गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०२:२४, १ जनवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
चतुरसेन शास्त्री का देहांत फरवरी में हुआ था तथा उनकी रचनाएँ इसी वर्ष से मुद्राधिकार मुक्त हुई हैं। आग और धुआं उनकी पूर्ण पुस्तकों में से एक है इसलिए उसका निर्वाचन फरवरी में किया जा सकता है। सदस्य चाहें तो किसी अन्य पुस्तक का नाम भी सुझा सकते हैं। इस संबंध में सदस्यों की टिप्पणियाँ आमंत्रित हैं। --(वार्ता) १६:४८, २७ जनवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- हाँ यह पुस्तक निर्वाचित होने योग्य है। चतुरसेन से संबद्ध तिथि पड़ने के कारण फरवरी इसके निर्वाचन का उपयुक्त माह भी है। इसलिए इसे निर्वाचित घोषित किया जाता है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०३:४१, १ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
Y पूर्ण हुआ निर्वाचित किया गया। --नीलम (वार्ता) ०५:२८, १ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
- मार्च २०२१ में ८ मार्च (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) को ध्यान में रखकर इस पुस्तक को निर्वाचित पुस्तक उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इसमें अभी थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। यदि निर्वाचित पुस्तक बनाने पर सहमति हो तो इसे सामूहिक प्रयासों द्वारा जल्दी ठीक कर निर्वाचित कर सकते हैं।अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ००:१८, २७ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन- इस पुस्तक को निर्वाचन योग्य बनाने में मेरा योगदान रहेगा। --नीलम (वार्ता) १७:२३, २८ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- इस माह का निर्वाचित पाठ बनाया जाना चाहिए। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:२४, २८ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन--ममता साव9 (वार्ता) १८:२८, २८ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
Y पूर्ण हुआ पाठ निर्वाचित किया गया। --नीलम (वार्ता) १८:५४, २८ फ़रवरी २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
- मेरा सुझाव है कि अप्रैल में अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध' के जन्म के अवसर पर चोखे चौपदे को माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है क्योंकि उनकी एक यही पुस्तक पूर्ण है। यदि सदस्यों का संपादन सहयोग मिले तो 'हरिऔध' की सबसे उपयोगी पुस्तक प्रियप्रवास को अप्रैल माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है। इस संबंध में सदस्यों की राय तथा सदस्यों द्वारा किसी अन्य विकल्प का सुझाव भी आमंत्रित है। --नीलम (वार्ता) ०८:३५, २४ मार्च २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन चोखे चौपदे को अप्रैल माह का निर्वाचित पाठ बना देना चाहिए। प्रियप्रवास पर अभी काफी काम करने की जरूरत है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०९:४७, २९ मार्च २०२१ (UTC)उत्तर दें
- चोखे चौपदे को मेरा भी समर्थन है। हालाँकि इसका ट्रांस्क्लूज़न सुधारना पड़ेगा। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:०२, ३१ मार्च २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन--ममता साव9 (वार्ता) १७:४३, ३१ मार्च २०२१ (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक को नए सिरे से परापूर्ण कर दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २२:१९, ३१ मार्च २०२१ (UTC)उत्तर दें
- Y पूर्ण हुआ पुस्तक को अप्रैल माह का निर्वाचित पाठ बना दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) २२:२०, ३१ मार्च २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
मेरा सुझाव है कि मई में रवींद्रनाथ ठाकुर की पुस्तक स्वदेश को माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है क्योंकि लेखक का जन्म भी मई में ही हुआ था। इसके अतिरिक्त सदस्यों द्वारा अन्य विकल्प का चयन भी आमंत्रित है। --नीलम (वार्ता) १४:१३, २५ अप्रैल २०२१ (UTC)उत्तर दें
- अच्छा सुझाव है। इस पुस्तक को यथासंभव सुधार कर निर्वाचित बनाया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १७:२८, २७ अप्रैल २०२१ (UTC)उत्तर दें
समर्थन--ममता साव9 (वार्ता) १८:४७, २७ अप्रैल २०२१ (UTC)उत्तर दें
- मई के लिए यह उपयुक्त पुस्तक है। पुस्तक शोधित हो गई है। इसे सदस्यों ने प्रमाणित करना शुरु कर दिया है। १ मई को हम इसे निर्वाचित करने की स्थिति में हो सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १३:०६, २८ अप्रैल २०२१ (UTC)उत्तर दें
- Y पूर्ण हुआ- पाठ निर्वाचित किया गया। --नीलम (वार्ता) १८:३७, ३० अप्रैल २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
मुझे लगता है कि आज भी खरे हैं तालाब को पर्यावरण दिवस के अवसर पर जून माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है किंतु इस पुस्तक की शब्द-सूची को जाँचना अभी शेष है। सदस्य चाहें तो किसी अन्य विकल्प का सुझाव भी दे सकते हैं।--नीलम (वार्ता) १८:५९, २६ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें
- अच्छा सुझाव है। इसे निर्वाचित किया जा सकता है। इसकी शब्द-सूची को ३१ मई तक प्रूफरीड किया जाना चाहिए जिसमें मैं भी यथासंभव सहयोग करूँगा। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०२:४८, २७ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन--ममता साव9 (वार्ता) ०४:००, २८ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन प्रस्ताव के बाद से यह पुस्तक काफी सुधर गया है। अजीत और नीलम जी के शब्द सूची सुधारने के बाद सौरभ जी इसके पृष्ठों को प्रमाणित भी कर रहे हैं। इसे १ जून को निर्वाचित पुस्तक बना देना चाहिए। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १९:०६, २८ मई २०२१ (UTC)उत्तर दें
- Y पूर्ण हुआ-पाठ निर्वाचित किया गया।--रोहितबातचीत २०:३६, २२ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- निर्वाचित पाठ चुना गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:१५, २४ जुलाई २०२१ (UTC)उत्तर दें
जुलाई माह की निर्वाचित पुस्तक के लिए सेवासदन का नामांकन किया जा रहा है। हालाँकि यह पुस्तक लगभग पूर्ण है फिर भी इसमें वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को एक बार पुनः जाँचने की आवश्यकता पड़ेगी। जुलाई माह की निर्वाचित पुस्तक के लिए कुछ विचार का नामांकन किया जा रहा है। हालाँकि यह पुस्तक प्रूफरीड है फिर भी इसमें वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को एक बार पुनः जाँचकर प्रमाणित किए जाने की आवश्यकता है। चूँकि जुलाई में प्रेमचंद जयंती भी मनाई जाती है इसलिए उनकी कुछ रचनाओं को प्रूफरीड कर सुधारने-सहेजने का एक बेहतर अवसर हो सकता है। प्रस्ताव पर सदस्यों के सुझाव और संपादन सहयोग का स्वागत है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:३४, २४ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन जी सर यह पुस्तक लगभग पूर्ण है।--ममता साव9 (वार्ता) १६:४५, २४ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
- टिप्पणी
- सेवासदन के स्कैन स्रोत में कुछ पन्ने ग़ायब हैं। जब तक उन पन्नों को किसी तरह से जोड़ न लिया जाय तब तक यह पुस्तक लगभग पूर्ण होकर भी अपूर्ण ही रहेगी। सदस्य अपनी राय रखें तो इस तथ्य पर भी ध्यान दें। इसके अलावा प्रेमचंद की जो पुस्तकें हैं वे प्रूफरीड तो हो चुकी हैं लेकिन निर्वाचित होने के लिए उनमें पर्याप्त सुधार की आवश्यकता होगी। यदि जुलाई के पहले सप्ताह तक भी उन्हें सुधार कर प्रमाणित किए जाने का प्रयास किया जा सके तो हम अन्य पुस्तकों के बारे में भी विचार कर सकते हैं। फ़िलहाल सेवासदन के स्थान पर कुछ विचार का नामांकन किया जा रहा है। अगर कोई सदस्य किसी अन्य पुस्तक का प्रस्ताव रखना चाहें तो स्वागत है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १७:२०, २४ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
जी सर सेवासदन के कुछ पन्नै ठीक से नहीं दिख रहे हैं।--ममता साव9 (वार्ता) १७:४८, २४ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
- फिलहाल कुछ विचार ही निर्वाचित पुस्तक बनने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। इसपर सुधार का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है। इसे निश्चित रूप से अगले माह की निर्वाचित पुस्तक बनाते हैं। इसके नाम को भी सुधारकर उसे पुस्तक के अनुरूप केवल कुछ विचार कर दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १०:३४, २६ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- पाठ निर्वाचित किया गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०३:५०, १ अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
मैं धर्म के नाम पर का निर्वाचित पाठ के लिए नामांकन कर रहा हूँ। इसकी पृष्ठसूची अद्यतन करते समय कुछ पन्नों के दुहराव को लक्षित किया। अगर हम मिल-जुलकर अगले एक सप्ताह में इसके सभी पन्नों की जाँच कर सकें तो यह पुस्तक निर्वाचित होने योग्य हो सकती है। निवेदन है कि इच्छुक सदस्य अपनी राय के साथ कुछ बेहतर सुझाव हो तो उसे भी रखें। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १८:२७, २४ जुलाई २०२१ (UTC)उत्तर दें
समर्थन जी सर बिल्कुल ऐसा होना चाहिए।--ममता साव9 (वार्ता) १८:३२, २४ जुलाई २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- निर्वाचित पाठ चुना गया।--नीलम (वार्ता) १२:५२, २४ सितम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
कुरल-काव्य तमिल भाषा में रचित एक उत्कृष्ट प्राचीन पाठ है। यह पुस्तक पूरी तरह शोधित की जा चुकी है। इसके आरंभिक लगभग दस प्रतिशत पृष्ठ प्रमाणित भी किए जा चुके हैं। यदि हम सितंबर प्रथम सप्ताह तक भी इसके शेष पृष्ठों को प्रमाणित कर सकें तो यह निर्वाचित किए जाने योग्य पाठ है। सदस्यों से आग्रह है कि इस पर अपना मत प्रकट करें और यदि कोई बेहतर सुझाव है तो उसे भी पटल पर रखें। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १३:०९, २६ अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
समर्थन जी सर इस पुस्तक को शोधित करने में आपका सबसे पहला योगदान था। अतः ये पुस्तक निर्वाचित होने योग्य है।--ममता साव9 (वार्ता) १३:४०, २६ अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
- निस्संदेह यह पुस्तक निर्वाचित होने योग्य है। परंतु १ सितंबर तक यह परापूर्ण नहीं हो सकेगा। परापूर्ण होने के बाद हम इसे बाद के किसी माह में निर्वाचित कर सकते हैं। इसलिए सितंबर के लिए साहित्य सीकर को निर्वाचित करने का प्रस्ताव रख रहा हूँ। -अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०९:२१, २९ अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
- परापूर्णन पर तो मैंने ध्यान ही नहीं दिया था। अनिरुद्ध जी का कहना बिल्कुल ठीक है कि परापूर्णन के बाद ही इसको निर्वाचित किया जाना उचित रहेगा। तब तक संभवतः यह प्रमाणित भी हो जाय। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:०४, ३० अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- निर्वाचित पाठ चुना गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ११:२७, २ अक्टूबर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- साहित्य सीकर पुस्तक महावीर प्रसाद द्विवेदी के निबंधों का संग्रह है। यह पूर्णतः शोधित तथा परापूर्ण पुस्तक है। हम इसे सितंबर २०२१ की निर्वाचित पुस्तक बना सकते हैं। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०९:२६, २९ अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
- इस पुस्तक का शोधन
स्तर उत्कृष्ट हैतथा परापूर्णन का कार्य भी संपन्न हो चुका है। निर्वाचित किए जाने के लिए मेरी भी सहमति है। यदि प्रथम सप्ताह तक प्रमाणित भी हो सके तो बेहतर होगा। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:०७, ३० अगस्त २०२१ (UTC)उत्तर दें
- इस पुस्तक का शोधन
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- निर्वाचित पाठ चुना गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ११:२७, २ अक्टूबर २०२१ (UTC)उत्तर दें
अक्टूबर में रामचंद्र शुक्ल के जन्म दिवस के अवसर पर मैं उनकी पुस्तक चिन्तामणि को निर्वाचित पाठ बनाए जाने का प्रस्ताव रखती हूँ किंतु यह पुस्तक अभी प्रमाणित नहीं है। सदस्यों के संपादन सहयोग से इसे पूर्ण पुस्तक बनाया जा सकता है। एक अन्य विकल्प यंग इण्डिया है। ६०० पृष्ठों की यह पुस्तक शोधित हो चुकी है किंतु प्रमाणित नहीं है। इसके अतरिक्त सदस्य किसी अन्य पुस्तक का सुझाव भी दे सकते हैं। इस संबंध में सदस्यों की राय या टीका-टिप्पणी का स्वागत है।--नीलम (वार्ता) १३:४१, २४ सितम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- इस महत्वपूर्ण पुस्तक को निर्वाचित किए जाने के लिए सहमति। धीरे-धीरे ही सही किंतु अब हमें उस दिशा की ओर बढ़ना चाहिए जहाँ पुस्तकों को प्रमाणित किए जाने के बाद निर्वाचित उम्मीदवार बनाया जाय। इसके लिए हमारा सम्मिलित प्रयास होना चाहिए। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १४:०९, २७ सितम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
समर्थन जी सर ऐसा करने से प्रमाणित हो चुके पुस्तकों की सूची भी बढ़ती जाएगी।--ममता साव9 (वार्ता) १४:२८, २७ सितम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक निर्वाचित बना दिया गया है। कुछ पृष्ठ अभी तक शोधित हैं। उम्मीद है कि इन्हें हम मिलकर जल्दी ही प्रमाणित कर लेंगें। आगे के निर्वाचित पुस्तक उम्मीदवार के लिए पूर्णतः प्रमाणित पुस्तकें का चुनाव करने की राय से मैं भी सहमत हूं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:४४, १ अक्टूबर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
नवंबर माह के निर्वाचित पाठ उम्मीदवार के रूप में रक्षा बंधन को प्रस्तावित किया जा रहा है। इस संबंध में सदस्यों की राय या टीका-टिप्पणी का स्वागत है। यदि सदस्य चाहें तो किसी अन्य पुस्तक का नाम भी प्रस्तावित कर सकते हैं। --नीलम (वार्ता) १६:३५, २७ अक्टूबर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक पूर्णतः प्रमाणित है इसलिए इसको निर्वाचित पाठ बनाए जाने का समर्थन। हालाँकि इसमें अभी वर्तनी सुधार किए जाने की आवश्यकता है। बेहतर तो यह भी रहेगा कि आगे से हम किसी पुस्तक का नामांकन करने के पहले कम से कम पृष्ठसूची अद्यतन कर लिया करें। आशा है कि चिन्तामणि की भाँति ही इसे भी हम मिलकर क्रमशः सुधार लेंगे। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १३:३५, २९ अक्टूबर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- फिलहाल उपलब्ध सामग्रियों में से यही पुस्तक अगले माह निर्वाचित होने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०८:२५, ३० अक्टूबर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- टिप्पणी- पुस्तक को नवम्बर का निर्वाचित पाठ बनाया गया। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ००:४३, १ नवम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- पाठ निर्वाचित।--नीलम (वार्ता) ११:४८, २४ दिसम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित निबंध संग्रह काव्य और कला तथा अन्य निबन्ध को दिसंबर २०२१ में निर्वाचित पुस्तक बनाने का प्रस्ताव है। इसे हाल ही में प्रमाणित कर दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०२:००, २२ नवम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
समर्थन- यह पुस्तक अगले माह की निर्वाचित पुस्तक बनाई जा सकती है हालाँकि इसके कुछ पृष्ठों में वर्तनी सुधार की आवश्यकता है जिसे सम्मिलित प्रयास से आगामी दिवस में सुधारा जा सकता है।--नीलम (वार्ता) ०८:१०, ३० नवम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- निर्वाचित पाठ चुना गया। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १७:०७, ३१ जनवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
जनवरी से सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की रचनाएँ मुद्राधिकारमुक्त हो रही हैं। विकिस्रोत पर बिल्लेसुर बकरिहा उनकी पूर्ण पुस्तक है। यदि समुदाय का समर्थन मिले तो उस पुस्तक को जनवरी माह के लिए निर्वाचित किया जा सकता है। इस संबंध में सदस्यों की किसी भी टीका-टिप्पणी का स्वागत है।--नीलम (वार्ता) ११:४८, २४ दिसम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- इसमें भी सुधार की बहुत गुंजाइश है। सुधार का प्रयास मैं भी करूँगा। समर्थन है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०३:५१, २५ दिसम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
समर्थन--जी सर अभी इसके सभी पृष्ठ को फिर से सुधार करना पड़ेगा।--ममता साव9 (वार्ता) ०४:३८, २५ दिसम्बर २०२१ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए। इसका संक्षिप्त परिणाम निम्न रहा:
- पाठ निर्वाचित किया गया।--नीलम (वार्ता) १६:१०, २ फ़रवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
गल्प समुच्चय को फरवरी २०२२ का निर्वाचित पाठ उम्मीदवार बनाया जा रहा है। प्रेमचंद द्वारा संपादित यह कहानी संग्रह पुर्णतः प्रमाणित पुस्तकों में सबसे बड़ी है। सदस्य इसपर अपनी राय दे सकते हैं या कोई अन्य पुस्तक सुझा सकते हैं। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०५:०८, २९ जनवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
- फ़िलहाल जो स्थिति है उसमें यह उचित विकल्प रहेगा। यथासंभव सुधार किया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:५१, ३१ जनवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
समर्थन--जी सर अभी इस पुस्तक में भी थोड़ा सुधार करना पड़ेगा।--ममता साव9 (वार्ता) १७:०५, ३१ जनवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
यदि सदस्यों की सहमति हो तो मानसिक शक्ति को मार्च की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है हालाँकि यह अभी परापूर्ण नहीं है किंतु निर्वाचित पाठ बनने से पूर्व इसे परापूर्ण कर दिया जाएगा। सदस्य अन्य विकल्प भी सुझा सकते हैं। --नीलम (वार्ता) १२:११, २८ फ़रवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
- यह पुस्तक परापूर्ण हो गई है। इसलिए इसे अब निर्वाचित बनाया जा सकता है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १८:५४, २८ फ़रवरी २०२२ (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक को मार्च का निर्वाचित पाठ बना दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०२:३५, ५ मार्च २०२२ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
यदि सदस्यों की सहमति हो तो बिरजा को अप्रैल की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है। सदस्य अन्य विकल्प भी सुझा सकते हैं। इस संबंध में समुदाय की किसी भी टीका-टिप्पणी का स्वागत है।--नीलम (वार्ता) १३:१२, ३० मार्च २०२२ (UTC)उत्तर दें
- परियोजना की वर्तमान स्थिति और सदस्यों की सक्रियता को ध्यान में रखते हुए इसे मई माह की निर्वाचित पुस्तक बनाया जा सकता है। हालांकि हम सौ या उससे पन्नों की किताबों को निर्वाचित स्तर तक शोधित कर पाएँ तो बेहतर होगा। जब तक ऐसा नहीं हो पा रहा तब तक उपलब्ध संसाधनों को ही बेहतर बनाने का प्रयास किया जाय। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १६:४४, २९ अप्रैल २०२२ (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक को मई का निर्वाचित पाठ बना दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०७:१५, १ मई २०२२ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
- अक्टूबर २०२२ के लिए भाव-विलास पुस्तक को निर्वाचित करने का प्रस्ताव है। यह पुस्तक शोधित है तथा परापूर्ण की जा चुकी है। प्रमाणित करने का कुछ शेष कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो सकता है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०४:०८, १ अक्टूबर २०२२ (UTC)उत्तर दें
- यह पाठ यथासंभव सुधार के साथ प्रमाणित किया जा चुका है। वर्तमान में निर्वाचित किए जाने के लिए सर्वथा उपयुक्त है। अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) ०८:३४, १४ अक्टूबर २०२२ (UTC)उत्तर दें
समर्थन जी सर इस पाठ को सुधार करने में बहुत समय लग गया। फिर भी अब निर्वाचित होने के लिए तैयार हैं।-ममता साव9 (वार्ता) ०९:१०, १४ अक्टूबर २०२२ (UTC)उत्तर दें
- इसे नवंबर का निर्वाचित पाठ बना दिया गया है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:५३, १ नवम्बर २०२२ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
अक्टूबर २०२३ के लिए अयोध्या का इतिहास पुस्तक को निर्वाचित करने का प्रस्ताव है। यह पुस्तक शोधित है तथा परापूर्ण की जा चुकी है। प्रमाणित करने का कुछ शेष कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो सकता है। मेरे विचार से इसे कल से निर्वाचित पुस्तक के रूप में लगा देना चाहिए। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १४:००, ३० सितम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- निर्वाचित किया जा सकता है। अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १७:२९, ३० सितम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन। हाल ही में सहकार्य के द्वारा पुस्तक के पृष्ठों को शोधित किया गया है तथा पुस्तक को परापूर्ण करने का कार्य भी पूरा हो चुका है। अत: इसे अक्टूबर महीने के लिए निर्वाचित किया जा सकता है। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १७:४६, ३० सितम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- पुस्तक को अक्टूबर २०२३ का निर्वाचित पाठ बनाया गया।
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
पंचतन्त्र पुस्तक को निर्वाचित किए जाने का प्रस्ताव है। पुस्तक पूर्णतः शोधित तथा परापूर्ण है। लगभग दो तिहाई पन्ने प्रमाणित भी किए जा चुके हैं। समुदाय चाहे तो दिसंबर २०२३ के लिए इसे निर्वाचित किया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १३:०१, २७ नवम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- जी सर बिल्कुल निर्वाचित होना चाहिए। अगर इस पुस्तक में 'शोधित और प्रमाणित' का काम जारी रहता तो ये बहुत पहले ही पुरी हो जाती। --ममता साव9 (वार्ता) १३:२३, २७ नवम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- समर्थन इसे दिसंबर का निर्वाचित पाठ बना देना चाहिए। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०६:३३, ३० नवम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- पंचतन्त्र पुस्तक को निर्वाचित किया गया। -अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:१७, १ दिसम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।
- यह चर्चा समाप्त हो चुकी है। कृपया इसे न बदलें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ में नये विभागों में होनी चाहिए।
जनवरी २०२४ के लिए भारत का संविधान पुस्तक को निर्वाचित करने का प्रस्ताव है। इस पुस्तक के पृष्ठों को शोधित किया जा चुका है तथा पुस्तक परापूर्ण है। प्रमाणित करने तथा सुधार करने का कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा हो सकता है। इस संबंध में सदस्यों की राय या अन्य पुस्तकों के सुझावों का स्वागत है। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ०७:२०, २६ दिसम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- सहमत। यह एक जरूरी किताब है। शोधित और परापूर्ण हो ही चुका है इसलिए १ जनवरी से इसे निर्वाचित पाठ बना देना चाहिए। तबतक ज्यादा से ज्यादा सदस्य इसे पढ़ लें तथा कमियां दूर कर प्रमाणित कर दें तो बेहतर होगा। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) ०१:५९, २७ दिसम्बर २०२३ (UTC)उत्तर दें
- Y पूर्ण हुआ भारत का संविधान पुस्तक को जनवरी २०२४ का निर्वाचित पाठ बनाया गया। --सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) १३:२३, २ जून २०२४ (UTC)उत्तर दें
- उपर्युक्त चर्चा को एक पुरालेख के रूप में संरक्षित किया गया है। कृपया इसमें कोई बदलाव न करें। आगे की चर्चा इस पृष्ठ पर नये विभागों में होनी चाहिए।